मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां के चरित्र पर लगाया 'कलंक' तो बेटे ने कर दिया कत्ल - भोपाल न्यूज

एक व्यक्ति ने जब एक महिला के चरित्र को लेकर गलत अफवाह उड़ाई तो महिला के बेटे ने व्यक्ति की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बाग सेवनिया थाना
बाग सेवनिया थाना

By

Published : Apr 2, 2021, 7:04 AM IST

भोपाल। राजधानी के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र से निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब मृतक द्वारा आरोपी की मां के चरित्र को लेकर गलत अफवाह उड़ाई गई थी. जिसके बाद आरोपी ने प्लानिंग की और उसे बीती रात मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

क्या था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक इससे पहले आरोपी के ही मकान में किराएदार था. जब मकान मालिक को पता चला कि आरोपी तंत्र क्रिया भी करता है, तो मकान खाली करा लिया. जिसके बाद मृतक उसी गली में दूसरी जगह रहने लगा था. उसने उस गली में आरोपी की मां के बारे में गलत कमेंट पास किए. साथ ही लोगों में उसके चरित्र को लेकर गलत अफवाह फैला दी. जब ये बात महिला के बेटे को पता चली तो उससे रहा नहीं गया. गुस्साए आरोपी मकान मालिक ने प्लानिंग कर उसकी हत्या कर दी.

दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया की कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details