भोपाल। शहर में किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना मुक्त भोपाल के लिए घर-घर जाकर सर्वे करने का काम किया जा रहा .इसके तहत सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों का सर्वे कर जरुरत पढ़ने पर कोरोना जांच करने के लिए भेजा जा रहा है. भोपाल नगर निगम और पंचायत विभाग सर्वे कर मरीजों को दवाई भी बांट रहा है.
किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर हो रही लोगों की जांच
किल कोरोना अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण के फैलाने से रोका जाए . इसके लिए शुरुआती लक्षण की पहचान कर इलाज के साथ साथ मरीज को अन्य लोगों से अलग रखा जाए . घर के अन्य लोगों को इसका संक्रमण न हो. इसके लिए संदिग्ध कोरोना मरीज की पहचान कर उसको आइसोलेशन में रखा जा रहा है. ताकि उनसे कोई और घर का कोई और व्यक्ति संक्रमित नहीं ना हो.