भोपाल। गांधी जी के आंदोलन में कस्तूरबा गांधी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं. देश की स्वतंत्रता में कस्तूरबा गांधी की भूमिका के बारे में सब को पता चले इसलिए राजधानी के युवा समूह ने कस्तूरबा गांधी की जयंती के मौके पर उनके द्वारा किए गए तमाम कार्यों की दीवाल पर पेंटिंग बनाई.
भोपाल: कस्तूरबा गांधी की 150वीं जंयती पर बच्चों ने बनाई वॉल पेंटिंग
भोपाल में कस्तूरबा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भोपाल के युवा समूह ने सदस्यों ने दिवाल पर पेटिंग उकेरी.
कस्तूरबा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भोपाल के युवा समूह की सदस्य सान्या ने बताया कि यह पूरा साल बापू की 150वीं जयंती को समर्पित किया गया है. इस मौके पर हम आज से 17 अप्रैल तक कई आयोजन करेंगे और लोगों को यह बताएंगे कि जितना योगदान आजादी में गांधी जी का था उतना ही योगदान कस्तूरबा गांधी जी का भी रहा है.
हमने गांधी जी के आंदोलन में कस्तूरबा गांधी के योगदानों को पेंटिंग के जरिए बताने की कोशिश की है. इसके साथ ही गांधी जी का जो संदेश कस्तूरबा गांधी के लिए था, उसे भी हमने यहां पर चित्रित किया है. ताकि लोग बेहतर तरीके से जान सके कि गांधी जी की सफलता के पीछे कस्तूरबा जी का कितना बड़ा योगदान था.