भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में नई निवेश नीति की आवश्यकता बताया है. उन्होंने कहा कि हर प्रदेश की अपनी निवेश नीति होती हैतो मध्यप्रदेश की भी नई निवेश नीति होनी चाहिए,लेकिनकांग्रेस कीनिवेश नीति रोजगार परक होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.
कंपनियों के निवेश पर नहीं, रोजगार के आधार पर बनेगी निवेश नीतिः कमलनाथ - मध्यप्रदेश
भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हर प्रदेश की अपनी निवेश नीति होती है तो मध्यप्रदेश की भी नई निवेश नीति होनी चाहिए, लेकिन यहां की निवेश नीति रोजगार परक होगी, न की निवेश आधारित.
पत्रकारों से चर्चा करते मुख्यमंत्री कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि निवेश की नीति होती है, पर निवेश की नीतिसेक्टर वाइज बनानी होगी. उन्होने कहा कि कंपनियां कितना पैसा लगाएंगी, उन्हें इससे मतलब नहीं है. वो कितना रोजगार पैदा करेंगी, इसके आधार पर निवेश नीति बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ राजधानी भोपाल में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने निवेश नीति को लेकर ये बयान दिया है.