भोपाल। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल को लेकर बन रही संभावनाओं पर रस्साकशी शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इसी महीने कार्यकारिणी की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसमें पार्टी के बड़े नेताओं की महत्वाकांक्षा आड़े आ रही है.बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनवाने की जुगत में हैं. वहीं कमलनाथ पार्टी में बीते विधानसभा चुनाव के पहले जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के तहत बनाए गए चार कार्यकारी अध्यक्ष के पदों को ही समाप्त करने की तैयारी में हैं. अब देखना होगा की हाईकमान किस पर भरोसा जताता है.
कांग्रेस में बैठकों का दौर
कमलनाथ की सरकार बनने से पहले 10 साल तक अरुण यादव और अजय सिंह की जोड़ी ने संघर्ष किया था. लेकिन अरुण यादव अब खंडवा से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जिसके कारण उनका नाम अध्यक्ष पद से हट गया है. गौरतलब है कि पार्टी में लंबे समय से नाथ की जगह किसी अन्य नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिलने उनके घर अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा जा चुके हैं. इसके पहले अजय सिंह और अरुण यादव के बीच भी मुलाकात हो चुकी है.
बेटे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की जुगत में दिग्विजिय !
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि दिग्गी राजा युवा चेहरे के तौर पर जयवर्धन को मौका दिए जाने को लेकर जुगत भिड़ा रहे हैं. जिससे वे आगे चलकर प्रदेश अध्यक्ष बन सकें. बता दें कि जयवर्धन सिंह को कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. हालांकि कांग्रेस की सरकार चले जाने के बाद से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी में वो बात नहीं दिखाई दे रही है. जो 2018 के चुनाव से पहले और सरकार के दौरान दिखाई दे रही थी.
संगठन में बदलाव की पूरी तैयारी-सज्जन
प्रदेश कांग्रेस ने अब आगामी चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. पहले जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए और अब जिला स्तर पर पूरी कार्यकारिणी भंग किए जाना है. इसके साथ ही कई जिलों में जिला अध्यक्ष को भी बदला जाना है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि संगठन में बदलाव की पूरी तैयारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कर ली है. इस महीने 24 से 26 जून तक संगठन की बैठकें होनी हैं, जिसके बाद नई टीम सामने आएगी.
हमें कमलनाथ के नतृत्व पर भरोसा-जीतू पटवारी