मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: पांच साल चलेगी कमलनाथ सरकार, सभी विधायक हैं एकजुट- केपी सिंह - विधायक

केपी सिंह का कहना है कि पांच साल का जनादेश मिला है सरकार पूरे पांच साल चलेगी. सरकार जाने की कोई वजह नहीं दिखती. सभी विधायक एकजुट हैं.

पांच साल चलेगी कमलनाथ सरकार

By

Published : May 27, 2019, 7:21 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह का बयान सामने आया है. केपी सिंह का कहना है कि पांच साल का जनादेश मिला है सरकार पूरे पांच साल चलेगी. सरकार जाने की कोई वजह नहीं दिखती. सभी विधायक एकजुट हैं. साथ ही सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कहा कि सिंधिया पद स्वीकार करना चाहेंगे या नहीं ये उनके ऊपर है.

पांच साल चलेगी कमलनाथ सरकार


कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने पर केपी सिंह ने कहा कि कुछ बीजेपी के विधायक कांग्रेस के संपर्क में है और कुछ कांग्रेस के विधायक बीजेपी के संपर्क में है. संपर्क और बातचीत का मतलब ये नहीं होता कि कांग्रेस वाले बीजेपी में और बीजेपी वाले कांग्रेस में आ जाए. उन्हें कभी किसी विधायक ने ये नहीं कहा कि वह बीजेपी में जाने वाले हैं.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर केपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की उम्र 74 साल के आसपास हो गई है और सीएम का दायित्व और प्रदेश अध्यक्ष का पद दोनों एक साथ संभालना इस उम्र में संभव नहीं है. स्वाभाविक रूप से अध्यक्ष पद किसी और को सौंप देना चाहिए.
साथ ही सूबे का दूसरा बड़ा चेहरा सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौपे जाने को लेकर केपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बड़े और छोटे नेता को जनता ने एक लाख से हराकर एक सा कर दिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया पद स्वीकार करना चाहेंगे या नहीं ये उनके ऊपर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details