राजयपाल से चर्चा के बाद बोले सीएम कमलनाथ. सीएम ने बताया कि उन्हे राज्यपाल लालजी टंडन का फोन आया था. विधानसभा शांतिपूर्वक चले इसको लेकर के उनके बीच चर्चा की. उन्होंने कहा कि "मैं भी यह चाहता हूं कि विधानसभा शांतिपूर्वक चले और इसके लिए कल स्पीकर से चर्चा करूंगा. जहां तक फ्लोर टेस्ट का सवाल है, स्पीकर को निर्णय लेना है अब स्पीकर क्या निर्णय लेते हैं इसे लेकर मैं क्या कह सकता हूं."
आधी रात को राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मुलाकात के बाद कही ये बात - राज्यपाल लालजी टंडन
सीएम कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि स्पीकर को निर्णय लेना है. अब स्पीकर क्या निर्णय लेते हैं देखना होगा. साथ ही
सीएम कमलनाथ
सीएम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. मैंने राज्यपाल से कहा था कि विधायक स्वतंत्र होकर फ्लोर टेस्ट में आएं कोई आपत्ति नहीं है. साथ ही सीएम ने कहा कि मुझे जो चिट्ठी लिखी है मैं उसका जवाब दे दूंगा.
Last Updated : Mar 16, 2020, 3:48 AM IST