मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का कांग्रेस पदाधिकारियों को निर्देश, पहले की तरह ही निभाएं सामाजिक दायित्व - संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने मप्र कांग्रेस के जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पहले की भांति ही अपना सामाजिक दायित्व निभाएं.

kamal-naths-instructions-to-congress-officials-perform-social-responsibility-as-before
कमलनाथ का कांग्रेस पदाधिकारियों को निर्देश, पहले की तरह निभाएं सामाजिक दायित्व

By

Published : Apr 13, 2020, 9:44 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को सामाजिक दायित्व निभाने को कहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कांग्रेस के सभी शहर और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को एक पत्र लिखा है. पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि कार्यकर्ता सभी शहर और ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी से संबंधित सावधानी बरतें और सोशल मीडिया, मैसेज जैसे संवाद के साधनों के जरिए आम जनों के साथ जुड़ें. साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्री भी वितरण की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details