मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद, दिल्ली से लौटे कमलनाथ 4 दिन लेंगे मैराथन बैठकें - जोबट सीट पर उपचुनाव

कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा पद सौंपे जाने की संभावनाओं के बीच कमलनाथ दिल्ली दौरा खत्म कर भोपाल लौट आए हैं. अगले 4 दिन कमलनाथ दिल्ली में संगठन की अहम बैठकें लेने वाले हैं. इस दौरान संगठन के कुछ पदों पर नियुक्तियों की घोषणा भी हो सकती है.

उपचुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद
उपचुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद

By

Published : Jul 18, 2021, 8:16 PM IST

भोपाल।कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीतिक में बड़ा पद सौंपे जाने की संभावनाओं के बीच कमलनाथ अपना दिल्ली दौरा खत्म कर भोपाल लौट आए हैं. खबर है कि कमलनाथ कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने से इनकार कर चुके हैं और मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का नया फॉर्मूला लेकर दिल्ली से भोपाल आए हैं.

सूत्रों की माने तो कमलनाथ की दिल्ली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रदेश के आगामी उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम और प्रदेश महिला कांग्रेस को लेकर निर्णायक चर्चा हुई है. कमलनाथ एमपी में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने को लेकर लंबी चर्चा करके लौटे हैं. सोमवार से अगले 4 दिनों तक वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे. खबर है कि इस दौरान महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के कुछ पदों पर नियुक्तियों की घोषणा भी हो सकती है.

उपचुनाव की तैयारियों पर करेंगे मंथन

कमलनाथ सोमवार को सुबह पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि सबसे पहले कमलनाथ बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन के अलावा अनूपपुर, टीकमगढ़ और सतना जिले के प्रभारियों की रिपोर्ट देखेंगे. इन रिपोर्ट में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की मौजूदा स्थिति और दावेदारों को लेकर जानकारी होगी. खंडवा में लोकसभा का उपचुनाव होना है जबकि जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव में विधानसभा के उपचुनाव होना है.

कांग्रेस दफ्तर में खिलेगा एमपी का 'कमल', प्रदेश कार्यकर्ताओं में मायूसी

उपचुनाव से पहले मजबूत करेंगे संगठन

खबर है कि उपचुनाव में रैगांव और जोबट को छोड़ पृथ्वीपुर और खंडवा के लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं. प्रदेश में एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कमलनाथ सभी क्षेत्रों के नेताओं को एकजुट करने की तैयारी में है. संगठन को मजबूत करने के लिए कमलनाथ बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

कांग्रेस का जांच दल सौंपेगा रिपोर्ट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ गंजबासौदा में हुई दर्दनाक घटना की जांच के लिए गठित की गई कमेटी के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे. कांग्रेस का जांच दल कमलनाथ को पूरी रिपोर्ट सौंपेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details