भोपाल।कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीतिक में बड़ा पद सौंपे जाने की संभावनाओं के बीच कमलनाथ अपना दिल्ली दौरा खत्म कर भोपाल लौट आए हैं. खबर है कि कमलनाथ कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने से इनकार कर चुके हैं और मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का नया फॉर्मूला लेकर दिल्ली से भोपाल आए हैं.
सूत्रों की माने तो कमलनाथ की दिल्ली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रदेश के आगामी उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम और प्रदेश महिला कांग्रेस को लेकर निर्णायक चर्चा हुई है. कमलनाथ एमपी में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने को लेकर लंबी चर्चा करके लौटे हैं. सोमवार से अगले 4 दिनों तक वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे. खबर है कि इस दौरान महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के कुछ पदों पर नियुक्तियों की घोषणा भी हो सकती है.
उपचुनाव की तैयारियों पर करेंगे मंथन
कमलनाथ सोमवार को सुबह पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि सबसे पहले कमलनाथ बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन के अलावा अनूपपुर, टीकमगढ़ और सतना जिले के प्रभारियों की रिपोर्ट देखेंगे. इन रिपोर्ट में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की मौजूदा स्थिति और दावेदारों को लेकर जानकारी होगी. खंडवा में लोकसभा का उपचुनाव होना है जबकि जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव में विधानसभा के उपचुनाव होना है.