भोपाल।कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच देशभर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल- डीजल के दामों के साथ प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है. पेट्रोल, डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब इस पर सियासत भी तेज हो गई है. तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर ट्विटर पर हमला बोलते हुए विरोध जताया है.
पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर कमलनाथ का ट्वीट 'वॉर', 'बीजेपी है तो सब मुमकिन है' - Big news of bhopal
मध्यप्रदेश में पेट्रोल,डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब उस पर सियासत भी तेज हो गई है. तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मध्यप्रदेश सबसे महंगे डीजल वाले राज्यों में देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इंदौर शहर सबसे महंगे डीजल को लेकर देश में तीसरे स्थान पर आ गया है, तो वहीं सबसे महंगे पेट्रोल वाले शहरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि, 'भाजपा है तो सब मुमकिन है'.
इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'जब- जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है, तो प्रदेश विकास को छोड़कर प्रदेश की छवि खराब करने वाले हर मामले में देश में शीर्ष पर पहुंच कर एक नया रिकॉर्ड बनाता है. उसी के तहत अब मध्य प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल- डीजल बिक रहा है'.