भोपाल। आगर जिले में गेहूं खरीदी के दौरान किसान की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अव्यवस्थाओं और तनाव के कारण किसान की मौत होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि 'मुख्यमंत्री समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के भले बड़े-बड़े दावे कर ख़ूब आंकड़े जारी करे, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है. आज उपार्जन केंद्रो पर कहीं बारदान की कमी है, तुलाई की व्यवस्था नहीं है, परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है. किसानो को एसएमएस भेजकर बुलाया लिया जाता है, चार-चार दिन भीषण गर्मी में किसान अपनी उपज बेचने के लिये भूखा प्यासा कई किलोमीटर लंबी लाइन में लगा हुआ है, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.'