भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे कि लिए किसान राहत राशि की आस लगाए हैं. किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार को एक बार फिर पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि केंद्र ने कुछ राशि ही रिलीज की है. उन्होंने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है, उम्मीद है कि जल्द ही बाकी राहत राशि भी केंद्र सरकार जारी कर देगी.
थोड़ा इंतजार कीजिए, कांग्रेस की दो-तीन सीटें और बढ़ सकती हैं: मुख्यमंत्री - bhopal news
पवई विधायक प्रहलाद लोधी के निष्कासन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अभी और भी बीजेपी नेताओं के कारनामे सामने आएंगे. अभी थोड़ा इंतजार कीजिए, दो-तीन सीटें और बढ़ सकती हैं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ 6 नवंबर को दुबई में आयोजित होने वाले बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने जा रहे हैं. उनकी मंशा है कि प्रदेश में निवेश आए. दुबई में आयोजित बिजनेस लीडरशिप फोरम में बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल होते हैं, वहां उनसे मुलाकात करेंगे. इस दौरान उद्योगपतियों से मध्यप्रदेश में निवेश पर भी चर्चा की जाएगी.
पवई विधायक प्रहलाद लोधी के निष्कासन पर सीएम ने कहा कि अभी और भी बीजेपी नेताओं के कारनामें सामने आएंगे. पिछले 15 सालों में जो कारनामे किए हैं, वो अब सामने आ रहे हैं. कांग्रेस हमेशा बहुमत में थी. विधानसभा स्पीकर के चुनाव के समय भी सरकार ने बहुमत साबित किया था. इसके बाद भी विधानसभा में बहुमत साबित कर चुके हैं. अभी थोड़ा इंतजार कीजिए, दो-तीन सीटें और बढ़ सकती हैं.