भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनावों में बीजेपी के बागियों ने पार्टी के सामने मुश्किल खड़ी है लेकिन बीजेपी ने इसका तोड़ निकाल लिया है. बीजेपी अब जीतने के लिए कन्याओं का सहारा लेगी. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता पूरी नवरात्रि कन्या पूजन करेंगे और उनसे जीत का आशीर्वाद मांगेंगे. इधर बीजेपी के कन्या पूजन पॉलिटिक्स के जवाब में कांग्रेस ने भी प्लानिंग कर ली है. कांगेस प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को जनता के सामने लाएगी.
उपचुनाव के लिए बीजेपी की कन्या पूजन पॉलिटिक्स
बीजेपी एक बार फिर उपचुनाव को जीतने के लिए हार्ड हिंदुत्व का सहारा लेगी. जिन सीटों पर उपचुनाव हैं वहां पर दलित और आदिवासियों की जनसंख्या ज्यादा है. हालांकि खंडवा सीट पर बुरहानपुर विधानसभा में मुस्लिम वोटर्स है लेकिन पार्टी 95 फीसदी हिन्दू वोटर्स के लिए धार्मिक इमोशनल कार्ड खेलकर वोट बटोरने की तैयारी में है. इसके लिए बीजेपी बूथ स्तर पर 9 तारीख से लेकर 13 अक्टूबर तक कन्या पूजन का आयोजन कर रही है. इसमें बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कन्या पूजन करेंगे और जीत का आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा 15 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व पर बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर पार्टी का झंडा लगाकर जीत का संकल्प लेंगे.
कांग्रेस उठाएगी बच्चियों के प्रति हो रहे अपराध के मुद्दे
बीजेपी के इस कन्या पूजन पॉलिटिक्स पर कांग्रेस भी सामने आ गई है. कांग्रेस प्रदेश में बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों को जनता के सामने लाएगी. पीसीसी चीफ कमलनाथ के ट्वीट में इसका असर दिखने भी लगा है. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में रीवा में 3 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और धार में महिला के साथ मारपीट करने की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी के कन्या पूजन कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं.