भोपाल।मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है. लेकिन कांग्रेस ने ऐसी आशंका जताई है कि मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग और हिंसा के हालात बन सकते हैं. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी से काम करने के लिए कहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि हमें चुनाव आयोग पर भरोसा है कि चुनाव निष्पक्ष रुप से संपन्न होंगे, लेकिन अगर कहीं कोई गड़बड़ी होती है, तो हम मुस्तैदी से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.
वोटिंग से पहले बोले कमलनाथ बूथ कैप्चरिंग और हिंसा की संभावना: कांग्रेस
मंगलवार को 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना हैं. ऐसी स्थिति में मतदान के दौरान हिंसा और बूथ कैप्चरिंग जैसी स्थितियां बनने की आशंका जताई जा रही है. खासकर ग्वालियर और चंबल में जिन 16 सीटों पर चुनाव है और सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर लगी है. ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि अपनी सरकार बचाने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है. इस स्थिति में कांग्रेस जहां चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग कर रही है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि अगर कहीं भी बूथ कैप्चरिंग और लड़ाई झगड़े के हालात बनते हैं, तो हम भी मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए व्यवस्था कराएं.
पीसीसी में डेरा जमाएंगे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह
मतदान के दिन कांग्रेस ने जहां जिन सीटों पर चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए हैं. तो वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे और मतदान पर नजर रखेंगे.
कहीं कोई गड़बड़ी हुई तो हम डटकर करेंगे मुकाबला: कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल का कहना है कि पिछले 15 साल में सिर्फ घोषणाएं ही हुई और 15 महीने में काम ही काम हुआ है, तो बिकाऊ और टिकाऊ के बीच युद्ध होने जा रहा है. गोविंद गोयल ने कहा कि जनता समझ गई है कि बिकाऊ नहीं टिकाऊ चलेगा.
क्योंकि जनता ने यह वोट सोच कर दिया था कि कमलनाथ की सरकार रहेगी, तो हमारा कल्याण होगा, इसलिए जनता कांग्रेस के साथ है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में बीजेपी घबराई हुई है, मुझे विश्वास है कि बीजेपी हार की कगार पर है.
स्टार प्रचारक मामले में कांग्रेस ने SC के फैसले पर जताया आभार, बीजेपी पर लगाया आरोप
तो बूथ कैप्चरिंग और बूथ में गड़बड़ी की आशंका
कांग्रेस ने कहा कि हम यहां पर मध्य प्रदेश कार्यालय में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पूरी तरह से नजर रखेंगे और हर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क करेंगे. दूसरी बात यह है कि हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरी तरह से मुस्तैद. हम तैयार हैं. लेकिन यह प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र की रक्षा करना कांग्रेस का दायित्व है, जो कांग्रेस ने हमेशा निभाया है, इस चुनाव में जो गड़बड़ी करेगा, उसको हम रोकेंगे.
कांग्रेस चाहती है शांतिपूर्ण चुनाव, प्रशासन पर सरकार का दबाव
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर का कहना है कि मतदान केंद्रों पर हमने यहां से कोई तैनाती नहीं की है, क्योंकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक नवंबर की शाम को प्रचार प्रसार बंद हो गया था और बाहर के जो कार्यकर्ता चुनाव क्षेत्र में गए थे, वह वापस आ गए थे.
लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रबंधन करें और कांग्रेस पार्टी चाहती है कि शांतिपूर्ण चुनाव हो. इस समय जनता का पक्ष कांग्रेस की तरफ है. हमारी रैलियों में हजारों की तादाद में लोग आए हैं और व्यापक रूप से कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं. हम यह चाहते हैं कि गड़बड़ी ना हो और यह दायित्व प्रशासन का होता है. यह बात जरूर सुनने में आई है कि कहीं-कहीं प्रशासन के कुछ अधिकारियों को शासन ने निर्देश दिए हैं.
इसलिए चुनाव आयोग से निवेदन है कि वह ऐसी व्यवस्था करेगी गड़बड़ी ना हो और निष्पक्ष चुनाव हो. प्रत्येक मतदाता को मतदान के अधिकार का उपयोग करने का मौका मिले और लड़ाई झगड़ा ना हो. हमारे वकील, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष, हमारे ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल और सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि पूरी तरह ध्यान दें कि कहीं कोई गड़बड़ी ना हो और चुनाव निष्पक्ष हों.