भोपाल।लॉकडाउन में ट्रांसपोर्ट बंद रहने के बाद टैक्स वसूले जाने, डीजल पर प्रदेश में सबसे ज्यादा वैट सहित अन्य कई मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के ट्रक ऑपरेटर 10 से 12 अगस्त तक हड़ताल पर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया है.
ट्रक एसोसिएशन का आरोप है कि मध्यप्रदेश में परिवहन चौकियों पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, डीजल पर प्रदेश में सबसे ज्यादा वैट वसूला जा रहा है. प्रदेश में 28 रुपए का डीजल, 81 रुपए से अधिक के भाव में बिक रहा है.
वहीं केंद्र सरकार ने भी डीजल पर एक्साइज ड्यूटी साल 2014 से लेकर अब तक के 3.56 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 31.83 रुपए प्रति लीटर कर दी है. लॉकडाउन के समय का भी गुड्स और रोड टैक्स मांगा जा रहा है. इन सब समस्याओं और मांगों का समर्थन कर कमलनाथ ने शिवराज सरकार से तत्काल राहत की मांग की है.