मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamal Nath Cut Temple Cake कमलनाथ के मंदिर वाला केक काटने पर MP से दिल्ली तक बवाल, BJP ने कहा कांग्रेस चुनावी हिंदू पार्टी - Kamal Nath cut temple shaped cake

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी फिर हिंदू विरोधी के रूप में पेश की जा रही है. इस बार वजह बने हैं खुद एमपी कांग्रेस के चीफ कमलनाथ. अपने जन्मदिन से पहले कमलनाथ ने हनुमानजी की फोटो लगा मंदिर नुमा केक काट कर भाजपा को एक नया मुद्दा दे दिया है, जिसे भाजपा राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के समय इस्तेमाल कर सकती है. [Kamal Nath Cake controversy]

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 1:03 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले सियासत गर्मा गई है. MP PCC चीफ कमलनाथ के हनुमानजी की फोटो लगा मंदिर नुमा केक काट कर भाजपा को बैठे बिठाए फ्री का मुद्दा दे दिया है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित देश भर के भाजपा नेता और प्रवक्ता कांग्रेस और कमलनाथ को हिंदू और राम मंदिर विरोधी साबित करने में जुट गये हैं. हंगामा इतना बढ़ा कि मामला छिंदवाडा से ट्रैवेल करते पहले भोपाल पहुंचा और अब इसकी गूंज दिल्ली BJP मुख्यालय से भी सुनाई देने लगी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर आरोपों की झड़ी लगा दी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की है और उसे हिंदू विरोधी बताया है.

हिंदू धर्म का अपमान, यही है कांग्रेस की पहचान:पूनावाला ने ट्विट में लिखा कि "हिंदू देवी देवताओं का हिंदू धर्म का अपमान, यही है कांग्रेस की पहचान. क्योंकि चलानी है वोट बैंक की दुकान, बनना है तुष्टीकरण का भाईजान. झारकीहोली ने हिंदुओं के बारे में अपशब्द कहे, किस प्रकार से गीता जी की तुलना जिहाद से की गई शिवराज पाटिल के द्वारा. कांग्रेस में एक लंबी फैरिस्त है. भगवा आतंकवाद से लेकर, हिंदुत्व बोको हरम और ISIS की तरह होता है, राम मंदिर का विरोध किया गया, 26/11 हमले का दोष भी हिंदुओं पर डाला गया. अब केक पर कमलनाथ जी ने हनुमान जी को डाल दिया. बताइये भगवान श्री हनुमान को केक पर डालना, मंदिर की आकृति का केक बनाना और फिर उसे काटना क्या संदेश देता है. ये दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी का दूर-दूर तक हिंदू आस्था से, हिंदू रीति रिवाज और हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है. ये केवल चुनावी हिंदू हैं, चुनाव आते हैं तो मंदिर चले जाते हैं, जनेओ धारण कर लेते हैं. कमलनाथ का ये बेहद असंवेदनशील कृत है इसका खंडन होना चाहिए."

कमलनाथ के बर्थडे केक पर बवाल! हनुमान जी की तस्वीर वाला केक काटा, CM ने बताया बगुला भगत

शिवराज ने कमलनाथ को बताया बगुलाभगत:बता दें कि कमलनाथ ने 15 नवंबर के दिन पहले अपने निवास शिकारपुर में एक केक काटा था जिसका स्ट्रक्चर मंदिर की तरह था. पूर्व CM का जन्मदिन 18 नवंबर को है और उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का जन्मदिन पहले ही मना लिया. शिकारपुर में केक कटिंग का VIDEO (BJP) ने सोशल मीडिया पर जारी कर इसे हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है. सीएम शिवराज सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "कमलनाथ खुद को हनुमानजी का भक्त बताते हैं और उन्हीं की तस्वीर वाला केट काटते हैं. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उनका भक्ति से कुछ लेना देना नहीं है, वे बगुलाभगत हैं." [Kamal Nath Cake controversy]

Last Updated : Nov 17, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details