भोपाल।मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले सियासत गर्मा गई है. MP PCC चीफ कमलनाथ के हनुमानजी की फोटो लगा मंदिर नुमा केक काट कर भाजपा को बैठे बिठाए फ्री का मुद्दा दे दिया है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित देश भर के भाजपा नेता और प्रवक्ता कांग्रेस और कमलनाथ को हिंदू और राम मंदिर विरोधी साबित करने में जुट गये हैं. हंगामा इतना बढ़ा कि मामला छिंदवाडा से ट्रैवेल करते पहले भोपाल पहुंचा और अब इसकी गूंज दिल्ली BJP मुख्यालय से भी सुनाई देने लगी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर आरोपों की झड़ी लगा दी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की है और उसे हिंदू विरोधी बताया है.
हिंदू धर्म का अपमान, यही है कांग्रेस की पहचान:पूनावाला ने ट्विट में लिखा कि "हिंदू देवी देवताओं का हिंदू धर्म का अपमान, यही है कांग्रेस की पहचान. क्योंकि चलानी है वोट बैंक की दुकान, बनना है तुष्टीकरण का भाईजान. झारकीहोली ने हिंदुओं के बारे में अपशब्द कहे, किस प्रकार से गीता जी की तुलना जिहाद से की गई शिवराज पाटिल के द्वारा. कांग्रेस में एक लंबी फैरिस्त है. भगवा आतंकवाद से लेकर, हिंदुत्व बोको हरम और ISIS की तरह होता है, राम मंदिर का विरोध किया गया, 26/11 हमले का दोष भी हिंदुओं पर डाला गया. अब केक पर कमलनाथ जी ने हनुमान जी को डाल दिया. बताइये भगवान श्री हनुमान को केक पर डालना, मंदिर की आकृति का केक बनाना और फिर उसे काटना क्या संदेश देता है. ये दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी का दूर-दूर तक हिंदू आस्था से, हिंदू रीति रिवाज और हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है. ये केवल चुनावी हिंदू हैं, चुनाव आते हैं तो मंदिर चले जाते हैं, जनेओ धारण कर लेते हैं. कमलनाथ का ये बेहद असंवेदनशील कृत है इसका खंडन होना चाहिए."