मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के राज में प्रदेश की बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित: कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर के जावर थाना क्षेत्र में दलित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद कमलनाथ ने सीएम पर जमकर हमला किया है.

kamal nath
कमलनाथ

By

Published : Oct 10, 2020, 2:04 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर के जावर थाना क्षेत्र में दलित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह अपनी चुनावी सभाओं में रोज हाथ उठाकर भले कितना भी संकल्प दिलाएं कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए टेम्पररी से परमानेंट मुख्यमंत्री बनवा दो. सच ये है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है, बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हो गयी हैं. अब सीएम के गृह जिले में ही दलित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है, बहन-बेटियां सबसे जयादा असुरक्षित हो गयी हैं. महिला अपराधों में और दुष्कर्म में प्रदेश फिर देश में शीर्ष पर पहुंच रहा है. बहन-बेटियों के साथ प्रदेश में रोज दरिंदगी की घटनाएं घट रही हैं. प्रदेश का कोई भी हिस्सा सुरक्षित नहीं है.

सुवासरा में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग की सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा घुटने टेक दिए गए थे, साथ ही उन्होंने कहा था कि जनता मेरी भगवान है और मैं ऐसे ही सर झुकाता रहूंगा. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि नेता को कब घुटने नहीं टेकने पड़ते हैं. उन्होंने कहा है कि नेता जनता को झूठे सपने ना दिखाए, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़े, जनता को झूठे- लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे, अपनी सत्ता लोलुपता के लिए सौदेबाजी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करें, तो जनता उसे हमेशा सर आंखों पर बैठाती है, अपने सर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी जरूरत ही नहीं पड़ती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details