भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश से कांग्रेस के सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और संस्थाओं से अपील की है कि प्रदेश की सीमाओं और मार्गों पर गरीब व बेबस मजदूरों के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. यह लोग लॉकडाउन की वजह से रोजगार के अभाव में भूखे-प्यासे पैदल अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. कोई पैदल, कोई साइकिल तो कोई अन्य साधन से अपनी गंतव्य तक पहुंच रहा है. कोई भूख से दम तोड़ रहा है, कोई भीषण गर्मी से तो कोई दुर्घटना का शिकार हो रहे है. उनकी परेशानी को देखते हुए उनके लिए खाने-पीने और राशन की व्यवस्था की जाए.
कमलनाथ की कांग्रेसियों से अपील, परेशान मजदूरों के लिए भोजन और राशन का कराएं इंतजाम - kamalnath tweeted
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और संस्थाओं से अपील की है कि फंसे मजदूर जो लंबा सफर तय कर पैदल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं, उनकी मदद की जाए.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री सिर्फ बैठक-बयानों में ही लगे हुए हैं. मैदान से सब नदारद दिख रहे हैं. उनके सारे दावे हवा-हवाई हैं. इन गरीब-बेबस मजदूरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है. इन मजदूरों के पास ना तो रोजगार बचा है और ना ही राशन. सारे जिम्मेदार अधिकारी मुह मोड़ रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, 'मैं प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवी संगठनों और संस्थाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश की सीमाओं, मार्गों पर गरीब-बेबस मजदूर भाइयों की भीड़ लगी है, जो लॉकडाउन में रोजगार के अभाव में भूखे-प्यासे अपने घरों को वापस लौट रहे हैं' सरकार ने उनके लिये कोई इंतजाम नहीं किया है. उनके लिए कोई साधन की व्यवस्था नहीं की गयी है.