मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले में कैलाश विजयवर्गीय से भी की जाए पूछताछः कांग्रेस - पूछताछ

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा हनीट्रैप मामले में मीडिया कर्मियों के शामिल होने के बयान के बाद. कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर विजयवर्गीय के पास नाम है तो उन्हें सार्वजनिक करे. जबकि वह मांग करते है कि पुलिस को कैलाश विजवयर्गीय से भी पूछताछ करनी चाहिए.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Sep 25, 2019, 7:32 PM IST

भोपाल। हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडियाकर्मियों के शामिल होने के बयान के बाद सिसायत तेज हो गई है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर विजयवर्गीय के पास मीडियाकर्मियों के नाम है तो उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि केवल निशाना साधकर किसी के चरित्र हनन का प्रयास करना ठीक नहीं है. यदि सच में विजयवर्गीय के पास नाम है तो जांच में सहयोग करे और जांच एजेंसी को उनसे पूछताछ भी करना चाहिए. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह तो कहना चाहते है कि अगर विजवयर्गीय के पास इतना सबकुछ है तो फिर पुलिस को उनसे पूछताछ करनी चाहिए. क्योंकि उनके पास इतनी जानकारी आई कहा से.

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय जब सागर जिले के प्रभारी मंत्री थे. उस वक्त उनके हनी ट्रैप मामले में फंसी सागर की श्वेता जैन के पति विजय जैन से घनिष्ठ संबंध थे. जिसकी जानकारी सार्वजनिक हुई थी. विजय जैन और कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के एक ही कॉलेज से पढाई की है. सागर में प्रभारी मंत्री रहते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने श्वेता जैन के शेयर मार्केट से जुड़े एक प्रतिष्ठान का भी शुभारंभ भी किया था.

कैलाश विजयवर्गीय के अलावा भी बीजेपी के कई नेता के भी इस पूरे मामले में शामिल होने की बात सामने आ रही हैं. हालांकि अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. मामले में कैलाश विजयवर्गीय से जब से सवाल किया गया था, तो उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भी आरोप लगा दिए थे उनका कहना था कि उनके पास भी तीन-चार मीडिया कर्मियों के नाम की जानकारी है, इसलिए इस तरह के आरोप ना लगाएं. विजयवर्गीय के इसी बयान के बाद कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details