भोपाल। महाराष्ट्र में बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए एकाएक बाजी पलट दी और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. इसकी खबर शिवसेना को तब लगी, जब जब शनिवार सुबह मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली और एनसपी के नेता अजित कुमार ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ले ली. सियासी पलटवार पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी की तारीफ की.
अपने ट्वीट में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, 'अमित शाह को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता, जो जीता, वही सिकंदर. महाराष्ट्र को राष्ट्रीय भावना वाली सरकार देने के लिए अमित शाह को प्रणाम, वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'शकुनि मामा के कारण महाभारत में कौरव वंश का विनाश हुआ, अब लोग पूछ रहे हैं कि शिवसेना को समाप्त करने की सुपारी लेने वाला शकुनि शिवसेना के अंदर कौन है?'