भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत पर विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जीत का श्रेय 'हनुमान जी' को दिया है. साथ ही मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ कराने की बात कही है.
सभी विद्यालयों-मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ जरूरी, कैलाश विजयवर्गीय का विवादित ट्वीट
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित द्वीट किया है, जिस पर राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है. कैलाश ने केजरीवाल की जीत का श्रेय 'हनुमान जी' को दिया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा कि 'निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों और मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहें'
कैलाश विजयवर्गीय के केजरीवाल को लेकर किए ट्वीट पर प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि अपने आराध्य को मानने का हक सबको है. ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे. बीजेपी नफरत और घृणा के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी. नफरत के एजेंडे पर राजनीति करने वालों के गाल पर दिल्ली की जनता ने एक जोरदार तमाचा मारा है. जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है.