मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सभी विद्यालयों-मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ जरूरी, कैलाश विजयवर्गीय का विवादित ट्वीट

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित द्वीट किया है, जिस पर राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है. कैलाश ने केजरीवाल की जीत का श्रेय 'हनुमान जी' को दिया है.

kailash-vijayvargiya-controversial-tweet-on-arvind-kejriwals-victory-in-delhi-bhopal
दिल्ली में आप की जीत पर कैलाश विजयवर्गीय का विवादिट ट्वीट

By

Published : Feb 12, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 1:41 PM IST

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत पर विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जीत का श्रेय 'हनुमान जी' को दिया है. साथ ही मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ कराने की बात कही है.

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा कि 'निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों और मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहें'

कैलाश विजयवर्गीय के केजरीवाल को लेकर किए ट्वीट पर प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि अपने आराध्य को मानने का हक सबको है. ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे. बीजेपी नफरत और घृणा के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी. नफरत के एजेंडे पर राजनीति करने वालों के गाल पर दिल्ली की जनता ने एक जोरदार तमाचा मारा है. जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details