मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- कांग्रेस अन्नदाता को कर रही गुमराह - Jyotiraditya Scindia targeted Congress

भोपाल पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों के आंदोलन पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि यह कानून किसान हितैषी है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पार्टी कृषि बिल पर किसानों को गुमराह कर रही है.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Nov 30, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 6:30 PM IST

भोपाल।दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन से देश के कोने-कोने से नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही हैं. इसी कड़ी में भोपाल पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस इस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि यह कानून किसान हितैषी है. सिंधिया ने भारत सरकार के कृषि बिल को लेकर कहा कि ये विधेयक किसानों के हित में है और कांग्रेस बिल को लेकर किसानों के बीच में जाकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है और आने वाले समय में यह कृषि बिल देश में किसानों के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा, लेकिन जब सिंधिया से डीजल-पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

किसान आंदोलन पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

मेरे परिवार जैसा है गौर परिवार - सिंधिया

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी विधायक कृष्णा गौर के निवास जाकर उनसे मुलाकात की. कृष्णा गौर से मुलाकात के बाद सिंधिया ने कहा कि गौर परिवार उनके परिवार जैसा है. सिंधिया ने बताया कि इससे पहले भी जब वह भोपाल आते थे तो वह गौर से मुलाकात करके भोपाल से वापस नहीं लौटते थे. सिंधिया ने कहा कि उप चुनाव की जीत के बाद सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें धन्यवाद दे रहा हूं. राज्यसभा सांसद ने कृष्णा गौर की भी तारिफ करते हुए कहा कि उन्होंने भी उप चुनाव में एक भूमिका निभाई थी.

भोपाल पहुंचे सिंधिया, कहा- मंत्रिमंडल विस्तार पर नहीं होगी चर्चा

कृषि बिल देश के किसानों के हित में है

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि कांग्रेस किसानों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. जबकि इसके बाद किसान स्वतंत्र रुप से अपनी फसल बेच सकेंगे. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये कदम किसानों के लिए क्रांतिकारी साबित होगा आने वाले समय में किसानों को इसका फायदा मिलेगा.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सिंधिया ने साधी चुप्पी

एमपी में डीजल-पेट्रोल के दामों की बात करें तो पूरे देश में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल मध्यप्रदेश में है. लेकिन जब पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर सिंधिया से सवाल किया गया तो वह चुप्पी साधते नजर आए. पत्रकारों द्वारा बार-बार सवाल पूछने के बावजूद सिंधिया ने सवाल को नजरअंदाज करते हुए धन्यवाद कह आगे बढ़ गए. भोपाल में आज पेट्रोल 90.02 और डीजल 80 रुपए है.

राजधानी में पहली बार पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार, जाने क्या हैं आज के रेट

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में होते हैं और सोमवार को सिंधिया के दौरे में उसकी झलक देखने को मिली. भोपाल पहुंचने के बाद बीजेपी विधायक कृष्णा गौर से मिलने उनके निवास पहुंचे, उसके बाद सिंधिया समर्थक नेता गिरीश शर्मा के मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए, तो वहीं इसके बाद सिंधिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेश पचौरी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे.

Last Updated : Nov 30, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details