मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: सरकार के बाद संगठन में Scindia की धमक, अब निगम मंडल पर 'महाराज' की नजर - MP latest news

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया (Jyotiraditya Scindia) अपने विरोधियों को एक बार फिर चुप कराने में कामयाब हो गए हैं. महाराज की चली है और उनके वफादार सेट हो गए हैं. सिधिंया भोपाल ऐसे समय में आए जब बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का एलान उनकी लैंडिंग से ठीक पहले हुआ.

बीजेपी से राBJP Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindiaज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया
बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया

By

Published : Jun 10, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 8:16 AM IST

भोपाल।बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया (Jyotiraditya Scindia) का मध्यप्रदेश में 5 महीने बाद दौरा हुआ है. सिंधिया ऐसे समय में भोपाल आए जब बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का एलान कर दिया गया था. सबसे अहम यह कि कार्यसमिति में सिंधिया समर्थकों का दबदबा है. इस दौरान सिधिंया ने सियासी बयान भी दिया कि मैं राजनीति के लिए नहीं आया, बल्कि जनता की सेवा के लिए आया हूं.

बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया
सिंधिया का दौरा पूरी तरह से सियासी था. सबसे पहले वह संगठन के प्रमुख से मिले. सिधिंया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करीब 1 घंटे बातचीत की. इसके बाद मुख्यमंत्री समझ गए कि सिंधिया के लोगों को निगम मंडल और आयोगों में जगह देनी होगी. सिंधिया के इस दौरे के बाद एक बात साफ हो गई है कि मध्य प्रदेश के भाजपा संगठन में केंद्र का प्रेशर बरकरार है. ऐसा नहीं होता तो महाराज के 11 करीबियों को मंत्री नहीं बनाया गया होता. इसके साथ ही सिंधिया ने चुनाव हारने वाले करीबियों को एडजस्ट कराने का प्लान तैयार कर लिया है. ऐसे लोगों को निगम मंडल में फिट कराने की खबर है. पहले जहां कहा जा रहा था कि उनका कद घट गया है वहीं अब साफ हो गया है कि केंद्र उनको हलके में कतई नहीं ले रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि जल्द ही उन्हें केन्द्र सरकार में भी अहम पद मिल सकता है.
गौरतलब है कि, अध्यक्ष बनने के बाद बीडी शर्मा ने 11 महीने में कार्यकरिणी बनाई. इसमें सिधिंया गुट को तवज्जों नहीं दी गई थी. उनके एक समर्थक को ही जगह मिली थी. इसे लेकर सिंधिया ने हाई कमान से नाराजगी जाहिर भी की. उसका असर ही रहा कि सिंधिया के दौरे से ठीक पहले कार्यसमिति का एलान कर दिया गया और इनके करीबियों को शामिल कर लिया गया.
Last Updated : Jun 10, 2021, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details