मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को बताया 'पनौती', बारिश में बर्बाद हुए अनाज का शेयर किया वीडियो

By

Published : Jun 4, 2020, 4:38 PM IST

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बारिश के चलते खराब हुए अनाज का वीडियो शेयर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को 'पनौती' करार दिया है.

jitu-patwari-share-video-wheat-yield-decaying-due-to-rain
बारिश में खराब हुआ अनाज

भोपाल। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए उन्हें मध्यप्रदेश के लिए 'पनौती' करार दिया है, उन्होंने उपज क्रय केंद्रों पर बारिश से भींग रहे गेहूं का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में अनाज खुले पड़ा बारिश के पानी में भींगकर बर्बाद होता नजर आ रहा है. पटवारी ने सीएम शिवराज पर निशाना साधाते हुए कहा है कि, सरकार ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. पूरे प्रदेश से गेहूं और प्याज के बर्बाद होने की खबरें आ रही हैं.

पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री ने कहा कि, सीएम शिवराज प्रदेश के किसानों से बदला ले रहे हैं. उन्होंने बारिश में बर्बाद हुए अनाज का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, 'शिवराज सिंह चौहान जी बार बार आग्रह के बाद भी आपने किसानों का गेहूं और प्याज नहीं खरीदा. आपने 20 दिनों देरी से किसानों के अनाज की तुलाई शुरू की. जिसका परिणाम किसानों को भुगतना पड़ रहा है. हमने आपसे बार-बार आग्रह किया, उसके बाद भी आप नहीं चेते. आपको हमारे आग्रह में भी राजनीतिक द्वेष नजर आया'.

जीतू पटवारी ने कहा कि, 'इस बारिश में किसानों का जितना अनाज खराब हुआ है, वह अकल्पनीय है. इतना दर्द किसानों को इससे पहले कभी नहीं मिला होगा. जो अनाज सरकार ने खरीद लिया, वो भी सरकारी गोदामों के बाहर पड़ा है. गजब का मैनेजमेंट है आपका शिवराज सिंह जी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details