मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इमरती देवी के बयान पर जीतू पटवारी का पलटवार, कहा- कांग्रेस ने मजबूरी में बनाया था मंत्री

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मंत्री इमरती देवी के आंगनबाड़ी में अंडा देने बयान पर कहा है कि, वो कब क्या बोल जाएं, उनको ही पता नहीं है. इसलिए इस बारे में जब सरकार फैसला करेगी, तब कांग्रेस जवाब देगी.

JITU
जीतू पटवारी

By

Published : Sep 2, 2020, 8:16 PM IST

भोपाल। उपचुनाव को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई हैं. बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इमरती देवी के आंगनबाड़ी में अंडा देने वाले बयान पर कहा है कि, 'वो कब क्या बोल जाएं, उनको ही पता नहीं है. इसलिए इस बारे में जब सरकार फैसला करेगी, तब कांग्रेस जवाब देगी'.

जीतू पटवारी का पलटवार

दरअसल इमरती देवी ने कमलनाथ सरकार में भी महिला बाल विकास मंत्री रहते हुआ कुपोषण खत्म करने के लिए आंगनबाड़ियों में अंडे दिए जाने की पैरवी की थी. लेकिन उस समय विपक्ष में मौजूद बीजेपी ने जमकर विरोध किया था और कमलनाथ सरकार की आलोचना की थी, जिसके चलते कमलनाथ सरकार बैकफुट पर आ गई थी. वहीं अब शिवराज सरकार में उन्होंने आंगनबाड़ियों में अंडा दिए जाने की पैरवी की है.

इधर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि, 'इमरती देवी कब क्या बयान देती हैं, उन्हें ही पता नहीं है. कांग्रेस में साथ थीं, तब भी क्या बयान देती थीं, उनको ही पता नहीं रहता था. अभी क्या बयान देती हैं, वो भी उन्हें पता नहीं है. कांग्रेस पार्टी इस बात को स्वीकार करती है कि, इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कोटे से मंत्री बनवाया था'. जीतू पटवारी का कहना है कि, 'मैं मानता हूं कि जवाब हमें सोच समझकर देना चाहिए'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details