मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'उपचुनाव में आप हारोगे तो लोकतंत्र के हत्यारों का नाश होगा', नरोत्तम मिश्रा पर जीतू का पलटवार - जीतू पटवारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कमलनाथ के पोस्टर पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा था. उनका पलटवार करते हुए जीतू पटवारी ने कहा है कि जब कौरव परास्त हुए तो अधर्म का नाश हुआ. जब आप (बीजेपी) उपचुनाव हारोगे तो लोकतंत्र के हत्यारों का नाश होगा.

Kamal Nath viral poster
कमलनाथ वायरल पोस्टर

By

Published : Aug 12, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 4:59 PM IST

भोपाल। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता द्वार जारी किए गए पोस्टर में कमलनाथ को पांडु पुत्र अर्जुन के तौर पर दिखाया गया है. इस पोस्टर को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसा और कहा कि अर्जुन की हालत तो ऐसी नहीं हुई थी. अब इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'भगवान कृष्ण अर्जुन के साथ थे और उनकी सेना कौरवों के साथ थी. लेकिन कौरवों की पराजय हुई, अधर्म का नाश हुआ. इसी तरह जब मध्यप्रदेश में उपचुनाव होगा, तो लोकतंत्र के हत्यारों की पराजय होगी.'

जीतू पटवारी का पलटवार
मंगलवार से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है. जो कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव द्वारा बनवाया गया है. इस पोस्टर में कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में विकास के अर्जुन कमलनाथ की ओर से मध्यप्रदेश की जनता को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं. इस पोस्टर में कमलनाथ को अर्जुन बताया गया है. इस पोस्टर को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा और कहा, 'अर्जुन ने तो ऐसी हालत नहीं की थी, जैसी हो गई है. पता नहीं छापने वाले ने कैसे छाप दिया. कभी सुंदरकांड, कभी कृष्ण दरबार सजाते हैं. कुछ लोग होते हैं, जो हालात देखकर बाजार सजाते हैं.'


जानें मामला-कमलनाथ के कृष्ण भक्त बनने पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- कुछ लोग हालात देखकर बाजार लगाते हैं

नरोत्तम मिश्रा के तंज पर जवाब देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है, 'बीजेपी और नरोत्तम मिश्रा को एहसास दिला दूं कि कौरवों की सेना में भगवान कृष्ण की भी सेना थी. वो अधर्म के साथ थी, इसलिए वह हारी थी. भगवान कृष्ण पांडवों की सेना के साथ थे, अर्जुन की सेना के साथ थे. इसलिए कौरवों और अधर्म का नाश किया था. आप अधर्मी हो, यह बात तब पता चलेगी जब मध्यप्रदेश की जनता आपको वोट के जरिए परास्त करेगी.'

जीतू पटवारी ने कहा, 'कमलनाथ की सेना में एक-एक मतदाता है, जिसके मत का कत्ल आपने किया और मध्यप्रदेश का एक-एक मतदाता कमलनाथ के साथ, उनके विचार के साथ, उनके काम और मध्यप्रदेश के लोकतंत्र के साथ है. मैं मानता हूं कि जब कौरव परास्त हुए थे तो अधर्म का नाश हुआ था. आप जब हारोगे, तो लोकतंत्र के हत्यारों का नाश होगा. प्रदेश की जनता आपको जवाब देगी.'

Last Updated : Aug 12, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details