भोपाल| इंदौर और भोपाल में शुरु होने वाली मेट्रो परियोजना पर कमलनाथ सरकार गंभीर है. दोनों शहरों में मेट्रो के भूमि पूजन हो जाने के बाद राज्य शासन जल्द से जल्द को पूरा करना चाहती है. नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भोज और इंदौर मेट्रो ट्रेन के हर काम की टाइम लाइन बनायें और उसी के अनुसार काम करें.
मंत्री जयवर्धन द्वारा की गई समीक्षा बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे, एडिशनल कमिश्नर स्वतंत्र सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो के काम में फण्ड की कमी नहीं हो, इसके लिये जिन अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से लोन के लिए एग्रीमेंट हुआ है, उनसे सतत् सम्पर्क में रहें. उन्होंने कहा कि जरूरी एक्सपर्ट स्टाफ की भर्ती करें.
वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे करे संपर्क
मंत्री जयवर्धन सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि मेट्रो ट्रेन के कारण प्रभावित होने वाले लोगों के पुनर्वास का कार्य भी निर्माण के साथ-साथ करें. उन्होंने कहा कि जिस विभाग का काम हो, उस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से सीधे बात कर समस्या का निराकरण करें. समीक्षा के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने इंदौर में बिजली लाइन की शिफ्टिंग का कार्य शुरू कराने के भी निर्देश दिये .