भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की खबरों को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने खारिज किया है. मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि एमपी कांग्रेस की कार्यकारिणी में फिलहाल बदलाव नहीं होगा. कमलनाथ के बंगले पर हुई संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गोविंद सिंह ने बताया कि बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई है, पार्टी ने उपचुनावों के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है.
कांग्रेस संगठन में नहीं हो रहा है बदलाव कमलनाथ के बंगले पर हुई बैठक
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हुआ. बैठक में हिस्सा लेने आए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने संगठन में बदलाव की चर्चाओं को खारिज किया है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष है और संगठन अच्छा काम कर रहा है.
मुद्दों पर चर्चा से भाग रही सरकार
वहीं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से सक्रिय थी और रहेगी भी. प्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया है और उपचुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी का प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं रहा है इसलिए सिर्फ 4 दिन का सत्र रखा है. बीजेपी तानाशाही से सरकार चला रही है.
उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस एमपी BJP में सीएम पद के दो दावेदार, नाम सुनकर चौक जाएंगे आप, जानिए किसने किया नामों का खुलासा
संगठन को सक्रिय करने की कवायद
कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने जाने की खबरों के बीच अब कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में संगठन को सक्रिय करने के लिए बैठकें लेना शुरू कर दी है. कमलनाथ ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रूप से काम करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. कमलनाथ के बंगले पर हुई बैठक में उपचुनाव की तैयारी और संगठन में फेरबदल को लेकर भी सभी की राय ली गई है.