ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धीरेंद्र शास्त्री पर जगदगुरु शंकराचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, BJP के प्रचारक बन गए हैं मौनी बाबा - धीरेंद्र शास्त्री पर निश्चलानंद की प्रतिक्रिया

पूरे देश में मशहूर हो चुके वर्तमान के सबसे चर्चित कथावाचकों में से एक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद ने कड़ी टिप्पणी की है. जगतगुरु ने कहा कि बीजेपी ने धीरेंद्र शास्त्री और ऐसे कथावाचकों का प्रचार के लिए उपयोग कर मौनी बाबा बना दिया है.

Shankaracharya reaction on Dhirendra Shastri
धीरेंद्र शास्त्री पर शंकराचार्य की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 4:55 PM IST

धीरेंद्र शास्त्री पर शंकराचार्य की प्रतिक्रिया

भोपाल।एमपी में इस वक्त धर्म पर सियासत तो चल रही है लेकिन धर्मगुरु भी इसमें पीछे नहीं हैं. जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी का प्रवक्ता बताया. वहीं बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि BJP धीरेंद्र शास्त्री का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए कर रही है. बीजेपी बाबा रामदेव की तरह धीरेंद्र शास्त्री का भी उपयोग कर रही है ऐसे लोगों को बीजेपी मौनी बाबा बना देती है. जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद ने बीजेपी को इशारों ही इशारों में डूबती नौका बताया है. उन्होनें कहा कि डूबते को नौका का सहारा लेना ही पड़ता है राजनेताओं को भगवान का सहारा लेना पड़ता है.

in article image
धीरेंद्र शास्त्री पर शंकराचार्य की प्रतिक्रिया

चुनाव के समय जात-पात का सहारा:एमपी के चुनावों में यूपी बिहार की तर्ज पर जमकर जातिवाद हावी हो रहा है. राजनीतिक पार्टियां भी एमपी के चुनावों में जात-पात का सहारा लेकर जीतना चाहती हैं. अब धार्मिक कार्यक्रम कराकर सियासी पार्टियां जाति और धर्म का मेलमिलाप कर चुनाव जीतने में लगी हैं.

महाकाल लोक को लेकर बोले शंकराचार्य: महाकाल लोक को लेकरशंकराचार्य ने कहा कि सरकार ने महाकाल लोक को भोगस्थली बना दिया है. महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्तियां टूटे जाने के साथ नई बनी बिल्डिगों में भी भ्रष्टाचार सामने आया है लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसे लेकर देश के ऋषि मुनि महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार पर नाराज हैं. वहीं ऋषि मुनि सरकार के खिलाफ कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं, इनका कहना है कि सरकार ने महाकाल लोक को पर्यटन बना दिया है.

सवाल पूछने पर नाराज हुए शंकराचार्य निश्चलानंद:धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल पर शंकराचार्य ने नाराज होते हुए कहा कि कथावाचक की समीक्षा मुझसे करवाना चाहते हैं. मैं शंकराचार्य हूं मेरी सामने ये बाल गोपाल हैं ये उत्कर्ष को प्राप्त करें, ये आशीर्वाद है. मेरे स्तर के नहीं है वो, बीजेपी ने ऐसे लोगों को मौनी बना दिया है प्रचारक बनाकर ये लोग मौनी बाबा बना देते हैं. उन्होने कहा कि जो हम कहते हैं तार्किक कहते हैं शंकराचार्य की बात को तो सुप्रीम कोर्ट भी नहीं काटता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details