मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधूरा रह जाएगा गरीबों का सपना: पक्के मकान में किश्त का रोड़ा - पीएम आवास योजना पर ध्यान आकर्षण

विधानसभा के बजट सत्र में जबलपुर कैंट से बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने पीएम आवास योजना के तहत दूसरी किस्त नहीं मिलने को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया.

Parliament
संसद

By

Published : Mar 4, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 8:27 PM IST

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र में जबलपुर कैंट से बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने पीएम आवास योजना के तहत दूसरी किस्त नहीं मिलने को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया. रोहणी ने कहा कि बड़ी संख्या में पीएम आवास योजना में शामिल हितग्राहियों को अभी तक दूसरी किस्त नहीं मिली है. ऐसे में कहीं ना कहीं उनके घर का सपना अधूरा होता जा रहा है. वहीं जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने विस्थापित परिवारों को सरकार द्वारा पट्टा देने का मामला उठाया ताकि पट्टा मिलने के बाद उन्हें भी पीएम आवास योजना के तहत घर मिल सके.

भूपेंद्र सिंह, मंत्री

गरीबों का सपना अधूरा रह जाएगा

कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने नगरी प्रशासन मंत्री से पीएम आवास योजना में शामिल हितग्राहियों को योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त का मामला उठाया. मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना था कि प्रदेश में पीएम आवास की राशि को लेकर बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं.12 मार्च को सीएम शिवराज एक क्लिक के जरिए एक करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. तो वहीं दूसरी किस्त नहीं मिलने पर हितग्राहियों के मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है.

सदन में नर्मदा प्रदूषण पर ध्यान आकर्षण, जवाब से असंतुष्ट विपक्ष

इस दौरान कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी भोपाल का मामला उठाया. जिस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीच में गड़बड़ी को रोकने के लिए सीधे पैसे भेजने की व्यवस्था बनाई है. नई आवास नीति में अधिकतम लोगों को पट्टा देने का काम करेंगे. भोपाल के मामले में आज फिर समीक्षा करके निगमायुक्त को निर्देशित किया जाएगा.

दरअसल, पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले घरों को लेकर पिछले लंबे समय से लेटलतीफी की शिकायतें सामने आ रही थीं. उसके बाद विधानसभा में विधायकों द्वारा पीएम आवास योजना में लेटलतीफी और विस्थापित परिवारों को पट्टा देने की मांग को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा है कि सभी गरीबों को घर मिलेगा. साथ ही समीक्षा कर जल्दी पट्टे देने के प्रस्ताव भी मंजूर होंगे.

Last Updated : Mar 4, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details