भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र में जबलपुर कैंट से बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने पीएम आवास योजना के तहत दूसरी किस्त नहीं मिलने को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया. रोहणी ने कहा कि बड़ी संख्या में पीएम आवास योजना में शामिल हितग्राहियों को अभी तक दूसरी किस्त नहीं मिली है. ऐसे में कहीं ना कहीं उनके घर का सपना अधूरा होता जा रहा है. वहीं जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने विस्थापित परिवारों को सरकार द्वारा पट्टा देने का मामला उठाया ताकि पट्टा मिलने के बाद उन्हें भी पीएम आवास योजना के तहत घर मिल सके.
गरीबों का सपना अधूरा रह जाएगा
कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने नगरी प्रशासन मंत्री से पीएम आवास योजना में शामिल हितग्राहियों को योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त का मामला उठाया. मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना था कि प्रदेश में पीएम आवास की राशि को लेकर बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं.12 मार्च को सीएम शिवराज एक क्लिक के जरिए एक करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. तो वहीं दूसरी किस्त नहीं मिलने पर हितग्राहियों के मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है.