मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लगेगा साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, जानें MP में कैसा और कितने बजे दिखेगा ग्रहण

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़ी खगोलीय घटना होने जा रही है. 21 जून को साल का पहला सबसे लंबी अवधि वाला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. मध्यप्रदेश के अन्य शहरों के साथ भोपाल में खंडग्रास सूर्य ग्रहण सुबह 10:14 से आरंभ होकर दोपहर 1: 47 तक चलेगा.

Solar Eclipse
सूर्य ग्रहण

By

Published : Jun 19, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:29 AM IST

भोपाल।कोरोना संकट के बीच बड़ी खगोलीय घटना होने जा रही है. 21 जून को साल का पहला सबसे लंबा अवधि वाला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. 5 जून को हुए उपछाया चंद्र ग्रहण और आगामी 4 जुलाई को होने जा रहे उपछाया चंद्रग्रहण के बीच 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन सामूहिक सूर्य नमस्कार किये जाने के बाद सूर्य भी ग्रहण के साये में होगा. नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि हरियाणा और उत्तराखंड में तो सूर्य को चमचमाते कंगन के रूप में देखा जा सकेगा, लेकिन मध्यप्रदेश के अन्य शहरों के साथ भोपाल में खंडग्रास सूर्य ग्रहण सुबह 10:14 से आरंभ होकर दोपहर 1: 47 तक चलेगा. यहां 3 घंटे 33 मिनिट के ग्रहण के दौरान अधिकतम स्थिति में 11 बजकर 57 मिनिट पर सूर्य का 79 प्रतिशत भाग चंद्रमा के पीछे छिप जायेगा.

एमपी में कैसा दिखेगा सूर्य ग्रहण

सारिका ने बताया कि आवागमन की दृष्टि से कंगनाकार सूर्य ग्रहण देखें जाने के लिए दिल्ली से 160 किमी उत्तर में स्थित कुरूक्षेत्र उपयुक्त स्थल है. जहां सुबह 10:21 से 1:47 तक चलने वाले ग्रहण के दौरान लगभग 12 बजे 27 सेकंड के लिये यह चमचमाते कंगन के रूप में दिखने लगेगा. इसके अलावा उत्तराखंड के पर्यटक स्थल देहरादून से भी 9 सेकंड के लिये वलयाकार सूर्य को देखा जा सकेगा. सारिका घारू ने जानकारी दी कि 21 जून को साल के सबसे लंबे अवधि के दिन को होने वाली इस खगोलीय घटना को वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित सोलर व्यूअर की मदद से देखा जा सकेगा. सोलर फिल्टर लगे टेलिस्कोप से भी इसे देखा जा सकेगा. इसके बाद अगला वलयाकार सूर्य ग्रहण को भारत में देखने के लिये 21 मई 2031 का इंतजार करना होगा.

भोपाल में सूर्यग्रहण का समय ग्रहण आरंभ

  • सुबह 10:14 अधिकतम ग्रहण, 11:57 दोपहर ग्रहण समाप्त 1:47 दोपहर कुल ग्रहण अवधि- 3 घंटे 33 मिनट
  • सूर्य का ढंका भाग - 79 प्रतिशत वलयाकार स्थिति की अवधि रहेगा.
  • मप्र में वलयाकार ग्रहण नहीं होगा.

कुरूक्षेत्र में वलयाकार सूर्यग्रहण का समय ग्रहण आरंभ

  • सुबह 10:21 अधिकतम ग्रहण वलयाकार ग्रहण - 12:01 दोपहर ग्रहण समाप्त 1:47 दोपहर कुल ग्रहण अवधि - 3 घंटे 26 मिनट
  • वलयाकार स्थिति की अवधि - 27 सेकंड देहरादून में वलयाकार सूर्यग्रहण का समय ग्रहण आरंभ - 10:24 अधिकतम ग्रहण
  • वलयाकार ग्रहण - 12: 05 दोपहर ग्रहण समाप्त - 1: 50 दोपहर कुल ग्रहण अवधि - 3 घंटे 26 मिनिट
  • वलयाकार स्थिति की अवधि - 9 सेकंड रहेगी.
Last Updated : Jun 19, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details