भोपाल।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश में जमकर सियासत गरमाई. बीजेपी ने योग को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जब पूरी दुनिया भारत के इस अभियान में साथ चल रही है लेकिन कांग्रेस का एक भी नेता योग करते दिखाई नहीं दे रहा है. उधर कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने योग के जरिए सरकार की 18 साल की नाकामियों को गिनाया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने सिलेंडर के ऊपर बैठकर योग आसन किए.
कांग्रेस ने किया अनूठा योग प्रदर्शन:कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने योग के जरिए सरकार की विफलताओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस पदाधिकारियों ने विरोध के रूप में सिलेंडर पर बैठकर योग आसन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ''मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों में जमकर भ्रष्टाचार हुए हैं. मध्यप्रदेश में व्यापम, सिंहस्थ घोटाले के दाग अभी धुले भी नहीं है कि उज्जैन में महाकाल लोग का भ्रष्टाचार भी सामने आ गया है. पिछले 18 सालों में इस तरह की सैकड़ों भ्रष्टाचार हुए हैं जो अभी भी जारी है.''
मध्यप्रदेश में घोटालों की सरकार:कांग्रेस का आरोप है कि ''मध्यप्रदेश में घोटालों की सरकार चल रही है और इसीलिए इस योग के जरिए सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है.'' कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने आरोप लगाया कि ''सरकार सिर्फ योजनाओं के प्रोपेगेंडा में लगी हुई है. जबकि जमीन पर न तो सीएम शिवराज की घोषणा आज तक उतरी और न ही इन योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. इन योजनाओं के नाम पर सरकार और बीजेपी के नेता सिर्फ भ्रष्टाचार करने में जुटे हुए हैं. हमें उम्मीद है की योग से बीजेपी नेताओं की अंतरात्मा जागेगी.''