भोपाल। राजधानी भोपाल के कोविड केयर सेंटर शासकीय होम्योपैथी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोविड सेंटर में इलाजरत मरीज खाने की शिकायत कर रहे हैं. वीडियो में एक मरीज सुबह के नाश्ते की शिकायत करते हुए बता रही है कि इस नाश्ते में इल्लियां थीं, जिसे उन्होंने बिना देखे खाया और उसके बाद उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गई. यही नाश्ता लगभग सभी मरीजों को सुबह दिया गया.
भोपाल कोविड केयर सेंटर के खाने में मिले कीड़े, वीडियो वायरल - District Administration Bhopal
भोपाल के कोविड केयर सेंटर शासकीय होम्योपैथी अस्पताल के नाश्ते में इल्लियां मिली हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कोविड केयर सेंटर के खाने में मिले कीड़े
वहीं इस बारे में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीजों को खाना मुहैया कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. उन्हें यदि खराब गुणवत्ता का खाना मिला है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी का कहना है कि यदि इस तरह की लापरवाही मरीजों के खाने में बरती जा रही है तो इसकी जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.