भोपाल। प्रदेश में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को 99 साल की लीज पर जमीन आवंटित की जाएगी. ये जमीन उद्योगों के लिए आधी कीमत पर दी जाएगी. प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भूमि आवंटन नियम में संशोधन करने की तैयारी कर रही है.
आधी कीमत पर उद्योगपतियों को जमीन देगी सरकार, 10 साल का एकमुश्त रेंट देने पर 10 साल की मिलेगी छूट - वित्त विभाग
500 करोड़ रुपए से अधिक का उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को सरकार आधी कीमत पर 99 साल के लिए लीज पर जमीन देगी, साथ ही 10 साल का रेंट एकमुश्त चुकाने पर अगले दस साल की छूट भी देगी सरकार.
कैबिनेट की मुहर लगने के बाद ही आधी कीमत में जमीन 99 साल की लीज पर उद्योगों के लिए मिलने लगेगी. वहीं लीज की 10 साल की राशि एकमुश्त जमा करने पर अगले 10 साल के लिए लीज रेंट की छूट मिलेगी. वित्त विभाग की सहमति देरी से मिलने की वजह से पिछली कैबिनेट में प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जा सका था. राजकीय विमान में लगातार खराबी आने से सरकार ने तय किया है कि नया विमान बी 250 खरीदा जाए.
पुराने दो हेलीकॉप्टर बेचने के लिए टेंडर जारी किए गए थे. बेल-430 डबल इंजन हेलीकॉप्टर बिक चुका है. खरीददार ने तय राशि में से दो किश्तें भी जमा कर दी है, लेकिन सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर की नीलामी के बाद भी खरीददार अभी तक उसे लेने नहीं आया है. माना जा रहा है कि इस मामले में कैबिनेट अंतिम फैसला करेगी.