भोपाल(PTI)।मध्य प्रदेश में इंदौर के एक पारिवारिक न्यायालय ने 10 साल की बालिका के माता-पिता के बीच तलाक होने के बाद उसे उचित देखभाल के लिए उसकी मां को सौंपने का आदेश पारित किया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि "युवावस्था की ओर बढ़ रही लड़की की भावनाओं को समझने के लिए अपनी मां की अभिरक्षा में होना उसके सर्वोच्च हित में है." नाबालिग लड़की की 46 साल की मां के वकील जितेंद्र पुरोहित ने अदालत के आदेश की प्रमाणित प्रति हासिल करने के बाद मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
कोर्ट का तलाकशुदा मां के हक में फैसला:पारिवारिक न्यायालय की अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश प्रवीणा व्यास ने 25 अप्रैल को पारित आदेश में कहा कि "बालिका की उम्र 10 साल है और वह युवावस्था की ओर अग्रसर है. ऐसी स्थिति में बालिका के पूरे विकास और उसकी भावनाओं को समझने के लिए अपनी माता की अभिरक्षा में होना बालिका के सर्वोच्च हित में है." अदालत ने हालांकि अपने आदेश में कहा कि "बालिका का पिता उसकी माता की सहमति के आधार पर हर माह शनिवार और रविवार के साथ ही विशेष पर्व-त्योहारों और बालिका के विद्यालय के गर्मी छुट्टी के दौरान उससे तय अवधि में मुलाकात कर सकेगा."