भोपाल। राजधानी भोपाल में जल्द ही एक नया इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार होने वाला है, इस इंडोर स्टेडियम की खासियत यह है कि यह खास तरीके से डिजाइन पहला स्टेडियम है जो कि फुटबॉल खेल के एक नए रूप फुटसाल के लिए बनाया जा रहा है. स्टेडियम शहर के भोजपुर क्लब में अभी निर्माणाधीन अवस्था में है और एक महीने के अंदर पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा.
राजधानी में जल्द ही बनेगा फुटसाल का इंडोर स्टेडियम, फुटबॉल का ही एक रुप है फुटसाल
फुटबॉल खेल के एक नए रूप फुटसाल के लिए नया स्टेडियम भोपाल के भोजपुर क्लब में बनने वाला है. जिसमें 12 महीने लोग खेल सकेंगे.
भोजपुर क्लब के प्रेसिडेंट अरुणेश्वर सिंहदेव ने इस बारे में बताया कि फुटबॉल खेल के एक नए रूप फुटसोल जिसमें 6-6 खिलाड़ियों की टीम होती है. उसके लिए इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है. जिसे क्लब के ही डिजाइनर ने खास तरीके से डिजाइन किया है. यह पहला इंडोर स्टेडियम है जिसमें 12 महीने और हर मौसम में खिलाड़ी खेल सकेंगे
स्टेडियम को खास तरीके से बनाया गया है, इसके फ्लोर का डामरीकरण कर उसमें सिंथेटिक घास लगाई जाएगी और उसके ऊपर एक सब्स्टीन लगाई जाएगी ताकि फ्लोर सॉफ्ट रहें. इसके साथ ही यहां लाइटनिंग की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी ताकि रात के समय भी खेल आसानी से खेला जा सकें.