भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में कार्यक्रम के दौरान कई बार पार्टी कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता देखने को मिली है. पार्टी के थीम सॉन्ग लॉन्चिंग कार्यक्रम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कार्यक्रम सिर्फ मीडिया के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर कुर्सियों पर कब्जा कर लिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन्हें बाहर जाने के लिए कहते रहे. आखिर में कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने मोर्चा संभाला, लेकिन इस दौरान उनकी महिला कार्यकर्ता से तीखी बहस हुई.
थीम सॉन्ग लॉन्चिंग में बेलगाम हुए कांग्रेसी, शोभा ओझा से हुई महिला कार्यकर्ता की तीखी बहस - एमपी न्यूज
राजधानी में कांग्रेस के थीम सॉन्ग लॉन्चिंग के दौरान कांग्रेसियों ने एक बार फिर अनुशासनहीनता दिखाई. इस दौरान एक महिला नेता और शोभा ओझा के बीच तीखी बहस हो गई.
कार्यक्रम में हो रही अव्यवस्था को सुधारने के लिए कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह और कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने मोर्चा संभाला और लगातार कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करती रहीं कि आप लोग कार्यक्रम स्थल पर जगह छोड़ दें, लेकिन उनकी भी कार्यकर्ताओं ने नहीं सुनी. इसके बाद शोभा ओझा और कांग्रेस की महिला नेता के बीच तीखी बहस भी हो गई और बाहर जाते हुए पार्टी छोड़ने की धमकी भी दे डाली.
हालांकि ये सब होने के बाद भी कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई और कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ उनके कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को बिगाड़ते रहे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आगे से इस तरह की व्यवस्था नहीं होगी, उसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है, ताकि इस तरह की समस्या की पुनरावृत्ति नहीं हो.