मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत-चीन विवाद मोदी सरकार का फेलियर: जयवर्धन सिंह - jaivardhan on indo china

भारत चीन सीमा में शहीद हुए 20 जवानों की घटना पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि सीमा पर सैनिकों के पास हथियार क्यों नहीं थे इस पर जवाब देना होगा.

Jayawardhan said on India-China dispute
भारत चीन विवाद पर बोले जयवर्धन

By

Published : Jun 17, 2020, 2:46 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:06 PM IST

भोपाल। भारत-चीन सीमा विवाद पर मध्य प्रदेश के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह दुख की बात है कि हमारे सैनिक शहीद हुए हैं और घटना के 20 घंटे के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं कहा है. यह मोदी सरकार का फेलियर है. घटना के समय हमारे सैनिकों के पास हथियार क्यों नहीं थे, इसका जवाब देना होगा. चुनाव के वक्त बीजेपी सेना का नाम लेकर फायदा उठाती है लेकिन इतनी बड़ी घटना पर चुप्पी कई तरह के सवाल उठाती है.

वहीं नरोत्तम मिश्रा के दिग्विजय सिंह को दलित विरोधी बताने वाले बयान पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये सभी जानते हैं कि दिग्विजय सिंह ने सबसे ज्यादा दलितों के लिए ही काम किया है. वहीं राज्यसभा की दूसरी सीट जीतने को लेकर जयवर्धन सिंह ने कुछ नहीं कहा. हालांकि क्रॉस वोटिंग के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि देखते रहिए आगे-आगे क्या होता है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details