मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत चीन विवाद: दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- निहत्थे जवानों को भेजा गया - भोपाल न्यूज

दिग्विजय सिंह ने भारत चीन विवाद में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील मसले पर निहत्थे भारतीय जवानों को वहां भेजा गया ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई है.

india china border tension digvijay singh
भारत चाइना विवाद में दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप

By

Published : Jun 17, 2020, 12:52 PM IST

भोपाल। भारत चीन विवाद में 20 सैनिकों की शहादत के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष सरकार पर चौतरफा हमला बोल रहा है. दिग्विजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री पर कई सवाल दागे हैं.

भारत चाइना विवाद में दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप

दिग्विजय सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील मसले में निहत्थे भारतीय जवानों को वहां भेजा गया ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई हैं कि ऊपर के आदेश पर आर्मी के जवानों को निहत्थे जाने के निर्देश हुए थे लेकिन जब वो निहत्थे गए तो इस घटना में जवान शहीद हुए.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बात पर ट्वीट करते हैं बयान देते हैं, लेकिन अभी तक ना ही उनका कोई ट्वीट आया ना ही कोई बयान आया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक इस मसले पर कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बयान भी नहीं दिया गया है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत और चीन के बीच जो भी विवाद है उसे उजागर करे और देश की जनता के सामने बताए आखिर हुआ क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details