भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री और विधायकों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं.विधायक अपनी ही सरकार पर के मंत्रियों पर आरोप लगाने से नहीं चुक रहे हैं. कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने मंत्रियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है. सुरेंद्र सिंह शेरा ने आवंटित सरकारी मकान के खस्ताहाल पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं सुरेंद्र सिंह गंदगी के कारण होने वाले मच्छरों से भी परेशान है.
मच्छरों से परेशान हैं विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, मंत्रियों पर लगाया बात न सुनने का आरोप
कांग्रेस सरकार के विधायक लगातार अपने ही सरकार के मंत्रियों पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने आवंटित सरकारी मकान के खस्ताहाल पर नाराजगी जाहिर की है.
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का कहना है कि बार-बार फोन लगाने पर भी मंत्री फोन नहीं उठाते हैं. उन्होंने मंत्रियों पर आरोप लगाया है कि उनके मैसेज करने पर भी मंत्री जवाब नहीं देते. सुरेंद्र सिंह शेरा ने बताया कि 10 बार फोन करने पर भी पर्यटन मंत्री हनी बघेल मेरा फोन नहीं उठाया.
सुरेंद्र सिंह शेरा का कहना है कि दो महीने पहले मकान के मेंटेनेंस के लिए आवेदन दिया था. लेकिन मंत्रियों ने सुध नहीं ली. भारी बारिश के कारण सुरेंद्र सिंह के मकान से लगातार बारिश का पानी टपक रहा है. इसके आलावा बंगले के आसपास गंदगी होने के मच्छर पनप रहे. उन्होंने बताया कि बंगलों पर इतने मच्छर हैं कि मेरे स्टाफ के दो लोगों को मलेरिया हो गया है साफ सफाई नहीं हो रही. इन सबसे परेशान होकर सुरेंद्र सिंह शेरा ने उन्होंने खाली पड़े दूसरे आवास को आवंटन करने की मांग की है.