मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेथ बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, कई अहम दस्तावेज मिले

राजधानी के फेथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. हालांकि आईटी की टीम ने राघवेंद्र सिंह के 10 ठिकानों पर सर्चिंग पूरी कर ली है. लेकिन अभी 10 ठिकानों पर छानबीन जारी है.

Income tax department action
आयकर विभाग की कार्रवाई

By

Published : Aug 21, 2020, 6:56 PM IST

भोपाल। राजधानी के फेथ बिल्डर्स के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के 20 में से 10 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो गई है. जबकि 10 जगह अभी भी आयकर की सर्चिंग जारी है. बताया जा रहा है कि आईटी की टीम को राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों से बर्खास्त आईएएस दंपति टीनू जोशी, अरविंद जोशी के रिश्तेदारों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. जोशी दंपति के रिश्तेदारों में भी फेथ बिल्डर्स के कई प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट किया है.

राजधानी के फेथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. हालांकि आईटी की टीम ने राघवेंद्र सिंह के 10 ठिकानों पर सर्चिंग पूरी कर ली है.

लेकिन अभी 10 ठिकानों पर छानबीन जारी है. बताया जा रहा है कि आयकर की टीम के हाथ राघवेंद्र सिंह के प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करने वालों के बड़ी संख्या में दस्तावेज लगे हैं. इन दस्तावेजों से यह भी खुलासा हुआ है कि इन प्रोजेक्ट के ज्यादातर एग्रीमेंट कैश लेकर ही किए गए हैं और सभी एग्रीमेंट करोड़ों में है.

इसके अलावा बर्खास्त आईएएस दंपति अरविंद जोशी और टीनू जोशी के रिश्तेदारों के इन्वेस्टमेंट करने के दस्तावेज आयकर विभाग को मिले हैं. बता दें कि जोशी दंपति भी मध्यप्रदेश कैडर के IAS अफसर हैं और दोनों ने बड़े पदों पर रहकर जमकर भ्रष्टाचार किया है. जिसके बाद घोटाले उजागर होने के बाद से ही दोनों को बर्खास्त कर दिया गया था.

बता दें कि आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में अब तक एक करोड़ रुपए नकद और 100 से भी ज्यादा बेनामी संपति समेत कुल 200 करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं.

साथ ही अब तक 250 एकड़ जमीन के भी दस्तावेज आयकर विभाग के हाथ लगे हैं. फिलहाल राघवेंद्र सिंह तोमर के 10 ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई जारी है माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने के बाद करोड़ों की काली कमाई और कई राजनेताओं, अफसरों के नामों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details