मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: शाम होते ही बेअसर हुआ कोरोना कर्फ्यू, DIG ने संभाला मोर्चा

शनिवार को देर शाम के बाद राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू बेअसर दिखाई दिया, जिसके बाद कर्फ्यू को इफेक्टिव बनाने के लिए खुद डीआईजी इरशाद वली को मोर्चा संभालना पड़ा.

in bhopal Corona curfew ineffective late evening, DIG Irshad Wali took over
देर शाम बेअसर हुआ कोरोना कर्फ्यू, डीआईजी इरशाद वली ने संभाला मोर्चा

By

Published : Apr 11, 2021, 3:28 PM IST

भोपाल.कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू तो लागू रहा, लेकिन शाम होते होते वह वह बेअसर दिखाई दिया. देर शाम शहर में वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई. काम खत्म होने के बाद जब लोग घर जाने लगे तो शहर की सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ लग गई, श्यामला हिल्स इलाके में तो खुद भोपाल डीआईजी इरशाद बनी को सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभालना पड़ा, इस दौरान सड़कों पर आए लोग कई बहाने बनाते हुए नजर आए. लेकिन पुलिस ने उन पर चालानी कार्रवाई कर उन्हें घरों में रहने की सख्त हिदायत भी दी.

लोगों ने बनाए बहाने
डीआईजी इरशाद वली ने चेकिंग के दौरान कई लोगों को रोककर उनसे बाहर निकलने की वजहपूछी तो लोग कई तरह के बहाने बनाते नजर आए. लोगों ने कहा कि वे तो शादी में से लौट रहे हैं, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बाहर है या फिर बिजली चली जाने से गर्मी ज्यादा हो रही थी इसलिए बाहर निकले हैं. लेकिन बाहर निकलने वालों पर अपने बहानों के समर्थन में कोई सबूत नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों के चालान भी काटे और उन्हें घरों में रहने की हिदायत भी दी.

एमपी गजब है: सब कुछ लॉक, फिर भी शराब है अनलॉक!
सड़कों पर लगा लंबा जाम
श्यामला हिल्स स्थित VIP रोड़ की तरफ जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया. कई लोग घूमने भी निकले. इस दौरान पुलिस भी भी उनसे पूछताछ कर घऱों को भेजा. डीआईजी इरशाद वली भी लोगों को समझाइश देते नजर आए. कई महिलाएं भी सड़कों पर नजर आईं जिन्हें रोककर पुलिस ने उनके चालान काटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details