भोपाल।नए कृषि कानूनों के विरोध में आज बुलाए गए भारत बंद का भोपाल की सबसे बड़ी कृषि मंडी में असर देखने को मिला. हालांकि बाजार रोजाना की तरह सामान्य तौर पर खुले. करोंद कृषि मंडी में बंद का असर देखने को मिला. यहां मंडी की सारी दुकानें तो खुली, लेकिन किसान जो रोज माल लेकर पहुंचता था. उसका सिर्फ 25 फीसदी ही माल आज मंडी में आया. किसान गांव से मंडी फसल लेकर नहीं पहुंचा. लिहाजा कही न कही किसान भारत बंद के समर्थन देते नजर आए.
राजधानी की करोंद कृषि मंडी में दिखा बंद का असर, 25 फीसदी पहुंची सब्जियों की आवक - बंद का असर
तीन कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का भोपाल की करोंद कृषि मंडी में असर देखने को मिला. यहां आज सिर्फ 25 फीसदी सब्जियों मंडी पहुंची.
करोंद कृषि मंडी के व्यापारियों का कहना है कि करोंद मंडी में रोज तीन से चार हजार लहसुन के कट्टे उतरते हैं. तो वहीं प्याज के भी 8 से 10 हजार कट्टे मंडी में आते हैं, लेकिन आज सिर्फ एक हजार के आसपास लहसुन और वहीं दो हजार के आसपास प्याज के कट्टे मंडी में पहुंचे है.
दूसरे राज्यों से भी आता है मंडी में माल
करोंद सब्जी मंडी में इंदौर, नीमच, मंदसौर, भोपाल के आसपास के गांव समेत महाराष्ट्र से भी माल आता है, लेकिन आज बंद के कारण मंडी में सिर्फ 25 फीसदी माल का आवक हुआ है.