मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'द केरला स्टोरी' देखकर लव जिहाद की FIR,आरोपी गिरफ्तार, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी विरोधियों को नसीहत

फिल्म 'द केरला स्टोरी' से जनमानस बदल रहा है. फिल्म का असर दिखने लगा है. इंदौर में एक युवती ने फिल्म देखने के बाद लव जिहाद की शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस केस को सामने रखते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म का विरोध करने वालों को नसीहत दी. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के लिए कहा कि किसी का चरित्र हनन नहीं करना चाहिए. ऐसी हरकतें खुद के लिए भी हानिकारक होती हैं.

Impact Kerala Story
'द केरला स्टोरी' देखकर युवती ने लव जिहाद की कराई FIR

By

Published : May 23, 2023, 12:48 PM IST

'द केरला स्टोरी' देखकर युवती ने लव जिहाद की कराई FIR

भोपाल।मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखने के बाद पुलिस थाने पहुंचकर लव जिहाद के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पं.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टारगेट करते हुए कहा "ममता दीदी यह होता है फिल्मों का समाज पर असर. जिस केरला स्टोरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी आप बंगाल में चलने नहीं दे रही हैं. आज हमारी बेटी जब इंदौर में यह फिल्म देखने गई तो उसके बाद उसका मानस परिवर्तन हुआ और उसने रिपोर्ट डालकर आरोपी फैजान को गिरफ्तार कराया."

अन्य स्थानों पर होगा जनमानस में परिवर्तन :गृह मंत्री ने कहा "इन फिल्मों का जनमानस पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह इंदौर में देखने को मिला है. जो लोग द केरला स्टोरी का विरोध कर रहे हैं उनको भी समझना चाहिए कि जिस तरह मध्यप्रदेश की बेटी ने फिल्म देखकर न्याय के लिए शिकायत दर्ज कराई और न्याय पा रही है, वैसा ही अब अन्य जगहों पर भी हो सकता है. इस बात को लोगों को समझना चाहिए. इसके अलावा मध्यप्रदेश के थानों में महिला हेल्प डेस्क को निर्देशित किया गया है कि यदि इस तरह की यदि कोई शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई करें."

बीबीसी को मिले नोटिस पर बोले :बीबीसी को दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 हजार करोड़ का नोटिस दिया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा "यह बहुत आवश्यक है. इस तरह के लोग जो वातावरण को विषाक्त करते हैं. विषाक्त वातावरण के निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाते हैं. 10 हजार करोड़ तो क्या इन पर जो और कार्रवाई हो सकती है, वह होनी चाहिए. भाजपा के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ कांग्रेस काफी हमलावर हो रही है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह जो चरित्र हत्या की राजनीति कमलनाथजी कर रहे हैं ना, आपके खुद के हाथ 1984 के दंगों में खून से सने हैं. या मिस्टर बंटाधार जी हमारे अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनका पूरा जीवन प्रचारक के रूप में निकला है."

  1. धर्मांतरण कराने में आया जाकिर नाइक का नाम, बीजेपी ने लिया दिग्विजय को आड़े हाथ
  2. MP Politics: गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, भारी पड़ने लगी 75 की उम्र
  3. नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ और दिग्विजय को गिफ्ट, भेजा 'द केरल स्टोरी' फिल्म का टिकट

कमलनाथ व दिग्विजय सिंह को चुनौती :गृह मंत्री ने चुनौती देते हुए कहा "वीडी शर्मा के खिलाफ एक भी आरोप हो तो बताएं, सामने लाएं. अन्यथा माफी मांगें. यदि एक भी आरोप होगा तो अध्यक्ष नहीं, मैं खुद सामने आकर जवाब दूंगा. इस तरह से जो आप राजनीति की दिशा बदल रहे हैं चरित्र हत्या करके. इसे मैं अच्छा नहीं मानता. ये आपके लिए भी घातक होगा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर केस वापस लेने पर गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है. जो राजनैतिक केस गलत तरीके से लगाए गए हैं. उन्हें वापस तो लेना ही चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details