भोपाल। राजधानी के नवीन उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्र- छात्राओं ने 1124 पौधे लगाकर 'ग्रीन भोपाल- क्लीन भोपाल' में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव और मुख्य सचिव एसआर मोहंती के धर्मपत्नी नंदिनी मोहंती के साथ रिटायर्ड आईएएस महिला अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया.
IAS वाइफ एसोसिएशन ने 'ग्रीन भोपाल- क्लीन भोपाल' में लिया हिस्सा, रोपे 1124 पौधे
IAS वाइफ एसोसिएशन ने राजधानी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्कूली छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. 'ग्रीन भोपाल- क्लीन भोपाल' की तर्ज पर यह आयोजन किया गया.
आईएएस वाइफ एसोसिएशन के सदस्यों ने ग्रीन भोपाल क्लीन भोपाल में लिया हिस्सा, रोपे 1124 पौधें
इस मौके पर IAS एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल के छात्र- छात्राओं को 'ग्रीन भोपाल- क्लीन भोपाल' की टी- शटर्स दी इसके साथ ही सभी बच्चों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की भी अपील की गई. जिसके बाद मुख्य सचिव एसआर मोहंती की पत्नी नंदिनी मोहंती ने भोपाल के एक बार फिर हरा-भरा होने की उम्मीद जतायी है.
बता दें कि भोपाल में संभायुक कल्पना श्रीवास्तव के प्रयास रंग ला रहे हैं. जिसके लिए सभी वर्ग भोपाल को खूबसूरत बनाने में जुट गए हैं.