मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीनियर IAS वीरा राणा को मिला मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार, बैंस को कैबिनेट देगी विदाई - वीरा राणा

MP New Chief Secretary Veera Rana: एमपी के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार वीरा राणा को सौंपा गया है. वीरा राणा माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष और प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी हैं. वीरा राणा 30 नवंबर से पद संभालेंगी.

MP New Chief Secretary Veera Rana
वीरा राणा को मिला मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 9:56 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष और प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी वीरा राणा को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव पद का प्रभार सौंप दिया गया. दरअसल मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल का 30 नवंबर को आखिरी दिन है. मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव के पद को लेकर फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. इसको देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश की सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी वीरा राणा को मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है.

1988 बैच की वीरा राणा सबसे सीनियर अधिकारी हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. उधर इसके पहले वीरा राणा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. वीर राणा का रिटायरमेंट मार्च 2024 में है.

मुख्य सचिव को कैबिनेट देगी विदाई:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे पसंदीदा अधिकारी और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को गुरुवार 30 नवंबर को मंत्रालय में विदाई दी जाएगी. इसके लिए शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक बुलाई गई गई है. बैठक में शिवराज सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को विदाई दी जाएगी.

आदेश की कॉपी

बैंस को मिला चुका है दो बार एक्सटेंशन:इकबाल सिंह बैंस को दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है. बैंस को 30 नवंबर 2022 को रिटायर्ड होना था, लेकिन इसके एक दिन पहले 29 नवंबर को 6 माह के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. इसके बाद उन्हें 30 मई 2023 तक पद पर रहना था, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए इकबाल सिंह बैंस का 6 महीने के लिए फिर कार्यकाल बढ़ा दिया गया था.

कौन हैं वीरा राणा: बता दें वीरा राणा का जन्म उत्तर प्रदेश में 26 मार्च 1964 को हुआ. वहीं 1998 बैच की आईएएस अफसर हैं. वह वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष हैं. वीरा राणा के पास कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार है. वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, खेल और युवा कल्याण, प्रशासन अकादमी और कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी भी पहले संभाल चुकी हैं. प्रदेश में बैंस के बाद वीरा राणा बाकि अधिकारियों में सबसे श्रेष्ठ हैं.

यहां पढ़ें...

निर्मला बुच थीं पहली महिला मुख्य सचिव: गौरतलब है कि वीरा राणा प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव कहलाएंगी. इनसे पहले निर्मला बुच एमपी की पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी हैं. निर्मला बुच का कार्यकाल 22 सितंबर 1991 से 1 जनवरी 1993 तक था.

Last Updated : Nov 29, 2023, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details