भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष और प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी वीरा राणा को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव पद का प्रभार सौंप दिया गया. दरअसल मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल का 30 नवंबर को आखिरी दिन है. मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव के पद को लेकर फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. इसको देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश की सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी वीरा राणा को मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है.
1988 बैच की वीरा राणा सबसे सीनियर अधिकारी हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. उधर इसके पहले वीरा राणा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. वीर राणा का रिटायरमेंट मार्च 2024 में है.
मुख्य सचिव को कैबिनेट देगी विदाई:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे पसंदीदा अधिकारी और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को गुरुवार 30 नवंबर को मंत्रालय में विदाई दी जाएगी. इसके लिए शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक बुलाई गई गई है. बैठक में शिवराज सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को विदाई दी जाएगी.