मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात मध्यप्रदेश में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, गोपाल रेड्डी समेत कई IAS अधिकारियों के तबादले

देर रात मध्यप्रदेश के कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इसकी सूची जारी कर दी गई है. पढ़िए पूरी खबर

BHOPAL
भोपाल

By

Published : May 10, 2020, 12:38 AM IST

Updated : May 10, 2020, 12:45 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अबतक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है, जिसके तहत उन्होंने कई दिग्गज आईएएस अधिकारियों को नई पदस्थापना दी है. कोविड-19 संक्रमण के बीच अचानक ही यह सर्जरी की गई है. देर रात ही ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं तो वहीं मुख्य सचिव के पद से हटाए गए पूर्व मुख्य सचिव गोपाल रेड्डी को भी राजस्व मंडल ग्वालियर का दायित्व सौंपा गया है.

आदेश की कॉपी

गोपाल रेड्डी काफी समय से खाली चल रहे थे. इसके अलावा भोपाल कमिश्नर रही कल्पना श्रीवास्तव को ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविंद को भी नवीन पदस्थापना देते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

आदेश की कॉपी

पल्लवी जैन गोविल कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं, हालांकि पल्लवी अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और वे काम पर भी लौट आई हैं. राज्य शासन की ओर से सभी आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की सूची जारी कर दी गई है, जो इस प्रकार है.

आदेश की कॉपी
Last Updated : May 10, 2020, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details