भोपाल।राजधानी के फैमिली कोर्ट में दो साल पहले बिछड़े पति-पत्नी आज करवा चौथ के दिन मिले. तीन साल पहले दोनों की शादी घरवालों की मर्जी से हुई थी. शादी के बाद से ही पति द्वारा पत्नी को समय नहीं दिए जाने पर लड़ाई झगड़े शुरू हो गए थे, जिसके बाद पत्नी ने तलाक के लिए पिटीशन फाइल की गई थी. पिछले डेढ़ दो सालों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. लॉकडाउन में पति को पत्नी की कमी महसूस हुई और पति ने तलाक देने से मना कर दिया. वहीं आज आज करवाचौथ के दिन दोनों पति पत्नी आपसी सहमति से दोबारा साथ रहने को तैयार हुए.
करवा चौथ पर आज महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है. तो वहीं राजधानी के कुछ टूटते हुए रिश्तों के लिए करवाचौथ का त्योहार संजीवनी साबित. ऐसा इसलिए क्योंकि आज कुछ महिलाओं के करवा चौथ पर व्रत रखने से लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद खत्म होंगे. भोपाल के फैमिली कोर्ट में पारिवारिक विवादों के तमाम मामले सामने आते हैं. हर दिन न जाने कितने रिश्ते टूट जाते हैं तो कई परिवार काउंसलिंग के दौरान एक हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला फैमिली कोर्ट में सामने आया है, जहां लंबे समय से एक दूसरे से रूठे हुए पति पत्नी आज करवाचौथ के दिन एक हो गए. दोनों की काउंसलिंग पिछले दो माह से चल रही थी. पति पत्नी दोनों की समझदारी के बाद आज दोनों एक हो गए और पत्नी ने तलाक की याचिका वापस ले ली.
इंदौर से भोपाल आया पति रूठी पत्नी के लिए रखा व्रत