भोपाल। दहेज हत्या के मामले में बंद युवक की इलाज के दौरान हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी. गांधीनगर थाना पुलिस के मुताबिक मृतक मनोज कुमार (24 वर्ष) नजीराबाद थानाक्षेत्र का रहने वाला था. उसकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. नवविवाहिता के परिवार के लोगों ने दामाद पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था. पुलिस जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद मनोज के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बाद में उसकी मौत हो गई थी. जेल में बंद रहने के दौरान ही मनोज में मनोरोग के लक्षण दिखे थे. इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने केन्द्रीय जेल अधीक्षक भोपाल से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है.
एसपी से जवाब मांगा :दूसरे मामले में जबलपुर एसपी से जवाब तलब किया गया है. बता दें कि जादू-टोने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या के दो गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम उचेहरा में जादू-टोना करने के शक पर सुनील वरकड़े की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी मन्नू और फूलन सहाय को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ जारी है.