मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जनता कर्फ्यू का समर्थन, ताली-शंख-घंटी बजाकर किया कर्मवीरों का सम्मान - vidisha

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जनता कर्फ्यू का समर्थन किया गया. वहीं 5 बजे कर्मवीरों के सम्मान में ताली, शंख और घंटियां बजाई.

Honoring workers at clap-bells and bells
ताली-शंख-घंटी बजाकर किया कर्मवीरों का सम्मान

By

Published : Mar 22, 2020, 7:12 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में 'कोरोना के योद्धाओं को सलामी देने के लिए पांच बजे ताली, शंख, घंटी बजाए. इस दौरान प्रदेश में भी लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

बैरसिया में इस दौरान ताली, शंख और थाली बजाकर कर्मवीरों का अभिवादन किया. यह अभिवादन उन सभी के प्रति जो इस महामारी कोरोना वायरस के बचाव में लगे है. सभी डॉक्टर, मीडिया कर्मी, प्रशासन अधिकारी, सभी पुलिसकर्मी और उन सभी का जो दृश्य-अदृश्य रूप से इसमें अपनी भागीदारी दे रहे है.

ताली-शंख-घंटी बजाकर किया कर्मवीरों का सम्मान

सतना में भी रविवार को जनता कर्फ्यू का का असर देखने को मिला. इस दौरान देशभर के साथ मध्यप्रदेश के सतना जिले में भी लोग घरों में कैद रहे. इसके बाद पांच बजे कोरोना वायरस से बचाव के लिए काम में लगे लोगों के लिए अपने घरों के बाहर खड़े होकर थाली, घंटी, शंख, घड़ियाल बजाएं.

ताली-शंख-घंटी बजाकर किया कर्मवीरों का सम्मान

विदिशा के गंज बासौदा की सड़कों पर मकान की छतों पर हर कहीं शंखनाद की गूंज ही सुनाई दे रही थी. प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर गंजबासौदा की जनता ने अपना पूरा समर्थन दिया, छोटे-छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग हर कोई अपनी अपनी छतों पर शंख, झालर थाली बजाते नजर आया.

ताली-शंख-घंटी बजाकर किया कर्मवीरों का सम्मान

देवास में भी शाम 5 बजे लोगों ने घर की छत, बालकनी और दरवाजे पर खड़े होकर शंख, डमरु, थाली, डिब्बे और अन्य सामग्री को बजाकर सभी का अभिवादन किया. इस दौरान बड़े छोटे, बच्चों सहित सभी ने मिलकर घर की छतों पर बालकनी और दरवाजे पर खड़े होकर शंख, डमरु, थाली, डिब्बे और अन्य सामग्री बजाकर सभी का अभिवादन किया.

उज्जैन के महिदपुर में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. साथ ही कर्मवीरों के लिए शाम 5 बजे 5 मिनट तक ताली, थाली, घंटी ढोल, नगाड़े बजाकर सम्मान किया.

ताली-शंख-घंटी बजाकर किया कर्मवीरों का सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details